Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
लखनऊ/नयी दिल्ली (समयधारा) : आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) के एक मुकाबलें में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी l
भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा, वही , बुमराह-शमी की घातक गेंदबाजी ने रही सही कसर भी पूरी कर दी l
भारत इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है l
यानी भारत ने अभी तक छह मैच खेले है और सभी 6 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर एक पर मौजूद है l
टॉस जीत इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बना सकी l
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गयी l भारत ने यह मैच 100 रन से अपने नाम किया l
भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में खेलें सभी 5 मैचों का विवरण
-
ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता
-
ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया
-
Highlights INDvsPAK-पाकिस्तान का सपना 8वीं बार हुआ चकनाचूर
-
ICC World Cup 2023 INDvsBAN-कोहली के विस्फोटक शतक से भारत की आसान जीत
-
ICC World Cup Highlights INDvsNZ – भारत की धमाकेदार लगातार 5वीं जीत
कप्तान रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l
वही मोहम्मद शमी (22/4), जसप्रीत बुमराह (32/3), कुलदीप यादव (24/2) और रविंद्र जडेजा (16/1) ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 129 रनों पर समेट दिया।
अगर आपको याद हो तो 30 जुलाई, 2019 का दिन था। भारत और इंग्लैंड विश्व कप में आमने-सामने थे।
Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था, लेकिन इंग्लैंड 31 रनों से जीत गया था।
वह मैच इंग्लैंड में हुआ था और अब जंग भारत में थी तो रोहित सेना ने कर दी चढ़ाई और 100 रनों से हराते हुए उस हार का सूद समेत बदला ले लिया।
सूद इसलिए, क्योंकि इस हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन का सेमीफाइनल की रेस से बाहर (टूर्नामेंट के गणित के अनुसार ऑफिशली बाहर नहीं हुआ है,
लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचना अब नामुमकिन टाइप है) होना तय हो गया।
भारत की पारी :
मैच में रोहित ने 87 रनों की पारी खेलकर भारत को 229 रनों तक पहुंचाया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
टीम ने 12वें ओवर में 40 रन तक ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के विकेट गंवा दिए।
विली ने रोहित को पारी का पहला ओवर मेडन डाला जबकि भारतीय कप्तान ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक चौके और दो छक्के से अपने तेवर दिखाए।
गिल ने वोक्स पर चौके से खाता खोला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।
अच्छी फॉर्म में चल रहे कोहली भी नौ गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना विली की गेंद पर मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।
कोहली 2023 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहली बार शून्य पर आउट हुए।
अय्यर भी चार रन बनाने के बाद वोक्स का दूसरा शिकार बने। रोहित और राहुल ने इसके बाद पारी को संभाला।
रोहित जब 33 रन बनाकर खेल रहे थे तब वुड की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया।
भारतीय कप्तान ने हालांकि डीआरएस का सहारा लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
रोहित ने राशिद पर चौका और फिर वुड पर दो रन के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
राहुल ने लियाम लिविंगस्टोन पर लगातार दो चौके मारे जिससे 25वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ।
राहुल हालांकि विकेट पर जमने के बाद विली की उछाल लेती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और जॉनी बेयरस्टो ने मिड ऑन पर आसान कैच लपका।
उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। रोहित भी इसके बाद राशिद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट पर लिविंगस्टोन के हाथों लपके गए।
Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने विली पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका जड़ा।
राशिद ने रविंद्र जडेजा (8) को पगबाधा करके भारत को 182 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया।
मोहम्मद शमी (1) ने भी वुड के अगले ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया।
सूर्यकुमार ने वुड पर छक्के के साथ 46वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया
लेकिन विली की गेंद पर वोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।
भारत कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 229 रन ही बना सका।
डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल रशीद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था।
सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने ठीक-ठाक शुरुआत दी।
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इंग्लैंड को हैरान करने वाला था।
Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को बुमराह ने लगातार दो गेंदों में चलता किया तो शमी ने बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) को बोल्ड करते हुए अंग्रेजों की हालत खराब कर दी।
कप्तान जोस बटलर 10 रन पर कुलदीप यादव के शिकार बने तो इंग्लैंड का सारा जोश जाता रहा।
मोईन अली को शमी ने 15 रनों पर अपना शिकार बनाया तो क्रिस वोक्स 10 रन पर रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंस गए।
इंग्लैंड के फैंस को लियाम लिविंगस्टोन से मसालेदार पार्टी की उम्मीद रही होगी,
लेकिन कुलदीप ने उन्हें भी निपटाते हुए काम खत्म कर दिया। Highlights ICC WC INDvsENG India Beat England By 100 Runs
इस तरह 98 रनों पर 8 विकेट गिर चुके थे और भारतीय फैंस के बीच गजब की खुशी थी तो इंग्लैंड के फैंस मातम में डूब चुके थे।
इसके बाद बचे दो विकेट बहुत देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके।
(इनपुट एजेंसी से भी)