ICC World Cup 2023 INDvsBAN-कोहली के विस्फोटक शतक से भारत की आसान जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबलें में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी l

Highlights ICC World Cup 2023 INDvsBAN कोहली के विस्फोटक शतक से भारत की आसान जीत

Highlights ICC World Cup 2023 INDvsBAN india beat bangladesh by 7 wickets virat kohli century cricbuzz live score

पुणे/नयी दिल्ली (समयधारा) : आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के 17वें मुकाबलें में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी l

बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर भारत को एक और आसान जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वह बड़ा योगदान देना चाहते थे और उन्हें टीम को लक्ष्य तक ले जाने की खुशी है।

भारत ने बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (97 गेंद में नाबाद 103) के नाबाद शतक से तीन विकेट 261 रन बनाकर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 53 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया।

इससे पहले रविंद्र जडेजा (38 रन पर दो विकेट), जसप्रीत बुमराह (41 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (60 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 256 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की पारी 

टॉस जीतकर सपाट पिच पर बांग्लादेश ने पहले बैटिंग का फैसला किया और युवा तंजीद हसन (51) और अनुभवी लिटन दास (66) की ओपनिंग जोड़ी ने 93 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई,

Highlights ICC World Cup 2023 INDvsBAN india beat bangladesh by 7 wickets virat kohli century cricbuzz live score

लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने हार्दिक पंड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए, जिस कारण कुलदीप यादव जल्दी अटैक पर आ गए और उन्होंने ही बांग्लादेशी पारी में सेंध लगाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई।

कुलदीप को फिर कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए दबाव के का फायदा अन्य बोलर्स को मिला।

रविंद्र जाडेजा (2/38), जसप्रीत बुमरा (2/41) और मोहम्मद सिराज (2/60) ने दो-दो विकेट निकाले।

बांग्लादेश ने शुरुआती 15 ओवर्स में 94 रन बनाए, जबकि अंतिम 15 ओवर्स में वे सिर्फ 49 रन ही बना सके।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और आसान जीत के लिए अपने खिलाड़ियों की तारीफ की, जिन्होंने खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।

हार्दिक पंड्या बांग्लादेश की पारी के दौरान चोटिल हो गए और सिर्फ तीन गेंद फेंक पाए।

रोहित ने उनकी चोट पर कहा, ‘थोड़ी सूजन है। कोई बड़ी चोट नहीं है जो हमारे लिए अच्छी बात है,

लेकिन बेशक इस तरह की चोट का हमें रोजाना आकलन करना होता है और जिस चीज की भी जरूरत होगी हम वह करेंगे।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम उनकी टीम से बेहतर खेली।

भारत को जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे तब विराट अपने शतक से तीन रन दूर थे,

Highlights ICC World Cup 2023 INDvsBAN india beat bangladesh by 7 wickets virat kohli century cricbuzz live score

ऐसे में उन्होंने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक के और करीब आ गए।

विराट का शतक पूरा करने में दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का भी योगदान रहा,

जिन्होंने एक समय के बाद रन बनाना और सिंगल लेना बंद कर दिया।

भारत को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी तो विराट को शतक के लिए तीन रन की दरकार थी।

अटैक पर आए नासुम अहमद ने पहली ही गेंद लेग साइड में फेंक दी, जो साफ तौर पर वाइड बॉल थी, लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया।

इसके एक गेंद बाद विराट ने सिक्स के साथ वनडे में अपना 48वां शतक पूरा किया।

जब अंपायर ने वाइड नहीं दिया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में मजाक का माहौल बन गया। कुलदीप यादव कैमरा में हंसते हुए कैद हो गए।

https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/icc-world-cup-nedvsrsa-netherlands-beat-southafrica-by-38-runs/
Ravi: