Highlights INDvENG Day 1 : पटेल ने लगाया विकेटों का छक्का, हिट मैन का अर्द्धशतक

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला, 112 रन पर पूरी टीम पेवेलियन रवाना, अक्षर पटेल ने लिए 6 विकेट, अश्विन को 3 व इशांत शर्मा को 1 सफलता, भारत पहले दिन -99/3

Highlights Day 1 INDvENG : 205 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी,भारत-24/1

highlights indveng day1 england trapped in akshar ashwins spin  rohit half century

अहमदाबाद Highlights INDvENG Day 1 : पटेल ने लगाया विकेटों का छक्का, हिट मैन का अर्द्धशतक l

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला, 112 रन पर पूरी टीम पेवेलियन रवाना l 

अक्षर पटेल ने लिए 6 विकेट, अश्विन को 3 व इशांत शर्मा को 1 सफलता, भारत पहले दिन -99/3 l 

बात करें मैच के शुरुआत की दिन रात्रि टेस्ट मैच (Day Night Test Match) के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

कलाई की चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (84 गेंदों पर 53) ने प्रवाह मय बल्लेबाजी की

और दस चौके लगाए लेकिन स्पिनरों के सामने वह भी बगले झांकने लगे।

highlights indveng day1 england trapped in akshar ashwins spin  rohit half century

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने विकेट बचाए रखने को जरूरत से ज्यादा प्राथमिकता देकर भारतीय स्पिनरों को हावी होने का मौका दिया।

Highlights INDvENG Day 1 : पटेल ने लगाया विकेटों का छक्का, हिट मैन का अर्द्धशतक

इशांत (26 रन देकर एक) ने शानदार शुरुआत की और अच्छी लाइन व लेंथ से की गयी गेंद पर डोम सिब्ली (शून्य) को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही थी l 

सधी शुरुआत के बाद अश्विन-अक्षर पटेल की फिरकी में इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन ही बना सकी l 

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 99 रन बना लिए हैं l 

highlights indveng day1 england trapped in akshar ashwins spin  rohit half century

अब वह इंग्लैंड से केवल 13 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय रोहित 57 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन पर खेल रहे थे।

कप्तान विराट कोहली (27) खेल समाप्त होने से पहले आखिरी ओवर में आउट हुए।

रोहित और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। शुभंकर गिल (11) ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने कड़ी परीक्षा दी

लेकिन उन्होंने जोफ्रा आर्चर (24 रन देकर एक) की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में हवा में गेंद लहरा दी।

स्पिनर जैक लीच (27 रन देकर दो) ने इसके तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा (शून्य) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिला दी l 

रोहित ने शुरू में संभलकर खेलने के बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाए। इंग्लैंड ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील पर एक रिव्यू भी गंवाया।

रोहित ने इसके बाद टेस्ट मैचों में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। कोहली जब 24 रन पर थे तब ओली पोप ने उनका आसान कैच छोड़ा,

highlights indveng day1 england trapped in akshar ashwins spin  rohit half century

लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और लीच की गेंद अपने विकेटों पर खेल गए।

इंग्लैंड की पारी का अंत पटेल ने बेन फॉक्स (12) को आउट करके किया। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।

इंग्लैंड ने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच 227 रन से जीता था तो भारत ने उसी स्थान पर दूसरा मैच 317 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी। 

Vinod Jain: