Highlights INDvAUS 3rd Test-मैच ड्रा, ट्रेविस हेड रहे मैच के हीरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ड्रा रहा l भारत ने 5वें दिन जबरदस्त वापसी की.

Highlights INDvAUS 3rd Test-मैच ड्रा, ट्रेविस हेड रहे मैच के हीरो

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

गाबा (समयधारा) : Highlights INDvAUS 3rd Test-मैच ड्रा, ट्रेविस हेड रहे मैच के हीरो l

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ड्रा रहा l भारत ने 5वें दिन जबरदस्त वापसी की भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समेटने में देर नहीं लगायी l

ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज पेवेलियन पहुँच गए थे l यहाँ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 घोषित कर दीl

भारत को 275 रनों का लक्ष्य मिला l भारत ने चाय तक बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे ऐसे में इंद्र देवता ने मैच में फिर खलल डाला l नतीजा पांचवें दिन का बचा हुआ दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया l

इससे पहले,

ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी दूसरी पारी 87 रनों पर घोषित कर दी l इसी के साथ भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला l

भारत की और से दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए l वही सिराज को 2 और आकाश दीप को 2 सफलता मिली l

ऑस्ट्रेलिया की और से कम्मिंस ने 22 रनों की कप्तानी पारी खेली l

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाये, रविन्द्र जडेजा 77,

के एल राहुल 84 वही आकाश दीप की 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया l 

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

तीसरे दिन के बाद आज चौथे दिन मैच शुरू तो हुआ पर बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया l

खबर लिखें जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैl भारत को फोलोओन बचाने के लिए अभी भी 66 रनों की जरूरत है l 

के एल राहुल ने कल के 33 रन के आगे खेलना शुरू किया जहाँ उन्होंने दबाव में शानदार अर्धशतक लगाया,

वह शतक की और जा ही रहे थे की 84 के स्कोर पर वह आउट हो गए l

दूसरी छोर पर रविन्द्र जडेजा भी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे है l  हरफनमौला जडेजा 52 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टीके हुए है l 

इससे पहले, 

बारिश के बाद मैच हुआ शुरू,ख़राब लाइट ने तीसरा दिन किया बर्बाद, IND-51/4 l 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैl 

पहली पारी में 445 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बाद उसने भारत के चार दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया है l 

सलामी बल्लेबाज  के एल राहुल नाबाद 30 रन बनाकर अभी भी कप्तान रोहित शर्मा (0) के साथ क्रीज पर टिके हुए है l 

बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है l तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 40 रन और जोड़ें l

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

बुमराह को 6 विकेट तो वही सिराज को 2 आकाश दीप नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिलाl 

इससे पहले,  

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरें दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए है l

Live AUSvsIND 3rd Test  India Need 275 Run To Win Bumrah AkashDeep Siraj 

ऑस्ट्रेलिया की और से स्मिथ (Steven Smith-101) और हेड (Travish Head152) ने शतक लगाया l वही भारत की और से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए है l 

इससे पहले,

Live AUSvsIND 3rd Test 2nd Day- ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत AUS-158/3 l

गाबा टेस्ट के दूसरें दिन भारत ने शुरुआत तो अच्छी की पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए तीसरे विकेट गिरने के बाद पारी को संभाल लिया l

भारत की और से दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने तो वही एक विकेट नितीश रेड्डी ने लिया l  

इससे पहले, 

तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाल दिया l

खबर लिखे जाने तक पहले दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 28 रन बना लिए है l  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 28 रन बना लिए है l 

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज जीत की अपनी संभावनाओं को पुख्ता कर सकती है। मैच में टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला किया है।

ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 वर्षों तक अभेद्य किला बना हुआ था।

साल 1988 के बाद से दुनिया की कोई भी क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच में शिकस्त नहीं दे पाई थी।

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

भारतीय टीम ने 2020-21 के दौरे पर कंगारुओं के इस गढ़ को ढहाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।

उसके बाद तो ऐसा हुआ कि अपेक्षाकृत कमतर आंकी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम भी गाबा में टेस्ट जीतने में सफल रही।

मतलब यह कि पिछले 32 वर्षों में जो नहीं हुआ था वह तीन साल में दो बार दोहराया गया। इसका श्रेय भारतीय टीम को जाता है।

आज जब भारतीय टीम एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरी है तो उसे पिछले पिंक टेस्ट की अपनी हार को भूलते हुए पिछली सीरीज में गाबा में अपने शौर्य को याद करने की जरूरत है। 

भारत प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Highlights INDvsAUS 3rd Test  Australia-India Match Draw Travis Head Ravichandran Ashwin 

समयधारा डेस्क: