क्रिकेट

Highlights INDvsENG 1st ODI – बुमराह की बूम-बूम, फिर रोहित-शिखर की भी धूम

भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, मैच में भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये

Share

Highlights INDvsENG 1st ODI india beat england by 10 wickets MOM Jasprit bumrah 

नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर वन डे सीरीज का भी जीत के साथ आगाज कियाl

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत ने इंग्लैंड को महज 110 रनों पर ढेर किया l

बाद में 111 रनों का पीछा करते हुए बिना विकेट गवाएं भारत ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया l

अपनी कहर बरपाती बोलिंग से बल्लेबाजों के लिए यमराज बने जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच की ख़िताब मिला l

इंग्लैंड की बल्लेबाजी 

जसप्रीत बुमराह (7.2 ओवर में 19 रन और 6 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी  से मैच पूरी तरह से पहले ही भारत की गिरफ्त में आ गया था l

https://samaydhara.com/technology/hindi-new-gadgets/nothing-phone-1-launches-today-know-specifications-price-details/amp/

मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद शमी ने 3 तो प्रसिद्ध कृष्णा की झोली में एक विकेट आया।

भारत की बल्लेबाजी 

इंग्लैंड को केवल 25.2 ओवर में आउट करने के बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी ने टारगेट 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

https://samaydhara.com/lifestyle/guru-purnima-2022-date-purnima-puja-shubh-muhurat-vidhi-importance/amp/

Highlights INDvsENG 1st ODI india beat england by 10 wickets MOM Jasprit bumrah 

रोहित-शिखर (5108* रन) की जोड़ी सचिन तेंडुलकर-सौरव गांगुली (6609 रन) के बाद वनडे में पांच हजार रन जोड़ने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई।

रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 45वीं फिफ्टी लगाई और अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे रन (1411) बनाने वाले प्लेयर भी बन गए।

यह वनडे इतिहास में पहला मौका था, जब भारत ने अंग्रेजों पर पहली 10 विकेट की जीत हासिल की।

कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 तो साथी ओपनर शिखर धवन 31 रन बनाकर लौटे।

https://samaydhara.com/education/education-news/cbse-board-result-2022-date-for-10th-class-2022-result-and-12th-class-2022-result-update-release-at-cbseresults-nic-in/amp/

2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब भारत के पास वनडे सीरीज में 1-0 की लीड भी हो गई।

श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

वनडे क्रिकेट में पहली 10 विकेट की जीत भारत को ही मिली थी।

1975 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लीड्स में ईस्ट अफ्रीका को हराया था। वनडे क्रिकेट में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है,

https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/presidential-elections-2022-shiv-sena-will-support-nda-candidate-draupadi-murmu-says-uddhav-thackeray/amp/

जब टीम इंडिया के लिए सारे 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था।

तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट चटकाए थे।

Vinod Jain