क्रिकेट

Highlights INDvsNED-नीदरलैंड को 56 रनों से हरा भारत ने दूसरी जीत दर्ज की

भारत की शानदार जीत के हीरो रहे-विराटकोहली (62),सूर्यकुमार यादव (51), रोहित शर्मा(53)

Share

Highlights INDvsNED T20i world cup 2022 india beat netherlands by 56 run  

सिडनी (समयधारा) : आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC  Mens T20 World Cup 2022) के ग्रुप 2 के 23 वें मुकाबलें में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात दे दी l

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनायें l

जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी l

प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब सूर्य कुमार यादव को उनकी 51(25) रन की ताबड़तोड़ पारी के लिए मिला l

Highlights INDvsPAK-पाक को 4 विकेट से हरा भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट

भारतीय पारी

भारत ने आज टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l

कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने शुरुआत की पर 9 रन के नीजी स्कोर पर राहुल एक बार फिर चलते बने l

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला l

अर्धशतक बनाते ही कप्तान रोहित शर्मा भी 53 रन बनाकर आउट हो गए फिर सूर्यकुमार यादव और विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बोर्ड पर टांग दिए l

विराट कोहली ने नाबाद 62(44) रन वही सूर्यकुमार यादव ने 51(25) रन बनायें l

नीदरलैंड की पारी (Highlights INDvsNED T20i world cup 2022 india beat netherlands by 56 run )

180 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत भी ख़राब रही l

निरंतर अंतराल पर उसके खिलाडी आउट होते चले गए l नीदरलैंड की और से टीम प्रिंगल ने सर्वाधिक 20 रन बनायें l

भारत की और से भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए l

वही मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली l हार्दिक पांड्या को कोई सफलता नहीं मिली l

गौरतलब है की भारत ने ग्रुप 2 के अपने पहले मुकाबलें में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थीl

india beat pakistan in last ball thriller player of the match virat kohli 

इससे पहले, 

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 (ICC Mens T20 World Cup 2022) में भारत ने अपनी शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर की l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनायें l

जवाब में भारत ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबलें में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया l मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली को मिला l 

जी हाँ 24 अक्टूबर को ही है दिवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त पूजन विधि

पाकिस्तान की पारी : 

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया।

अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे।

Highlights INDvsNED T20i world cup 2022 india beat netherlands by 56 run  

स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आए लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले।

शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाए लेकिन वह सहज नहीं दिखे।

पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी।

ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया।

india beat pakistan in last ball thriller player of the match virat kohli 

दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए।

इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें पगबाधा आउट करके तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी तोड़ी।

पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा।

शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया।

भारतीय पारी : 

160 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा है।

ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया और बड़े मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने आते ही चौके के साथ अपनी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह भी पवेलियन वापस लौट गए।

26 रन पर 3 बड़े विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया।

india beat pakistan in last ball thriller player of the match virat kohli 

हालांकि, वह विराट कोहली की कॉल पर हां ना का शिकार बने और रन आउट होकर मैदान के बाहर चले गए।

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर में मोहम्मद नवाज को निशाना बनाते हुए 3 छक्के उड़ाए।

इसमें से हार्दिक ने पहली गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया तो विराट ने चौथी और आखिरी गेंद पर करारे प्रहार किए।

इस तरह इस एक ओवर में 20 रन बने और भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर बैठ गई।

यहां से दोनों ने सिंगल डबल्स के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू किया।

इस दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक टी 20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने l

वही हार्दिक पंड्या 50 विकेट और 1000 टी 20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बने।

कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेली l

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की ऐतिहासिक बैटिंग को पूरा पाकिस्तान याद रखेगा।

2021 में 364 दिन पहले मिली हार का बदला भारतीय टीम ने ले लिया है।

आखिरी ओवर में भारत को 16 रन चाए थे और नवाज के इस ओवर में वाइड, नो,

छक्का और विकेट सबकुछ देख लिया और आखिरी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए दो अंक हासिल किए l

भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी।

हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया।

india beat pakistan in last ball thriller player of the match virat kohli 

पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले।

चौथी गेंद नोबॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया। अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे।

अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए।

आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई।

 

Vinod Jain