Highlights INDvsRSA 1st ODI-भारत ने अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा

अर्शदीप के पंजे सहित डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया.

Highlights INDvsRSA 1st ODI-भारत ने अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, Cricket Updates

Highlights INDvsRSA 1st ODI India Beat SouthAfrica By 8 Wickets 

साउथ अफ्रीका/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में पहले ODI में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी l 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने अफ्रीका को मात्र 116 रनों में चलता कर दिया l 

जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना कर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर दिया l       

टीम इंडिया के तेज अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा खोला।

अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

अर्शदीप की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 116 रन स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

After Election Result Jokes- काँग्रेस सहित विपक्ष ने ली राहत की साँस,

इसके साथ ही अर्शदीप के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

Highlights INDvsRSA 1st ODI India Beat SouthAfrica By 8 Wickets 

अर्शदीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं।

अर्शदीप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके सरजमीं पर स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी और युजवेंद्र चहल दो ऐसे गेंदबाज रहें हैं जिन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

सिर्फ अर्शदीप सिंह ही नहीं, आवेश खान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने किए।

इस तरह अर्शदीप और आवेश खान ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलकर एक अलग रिकॉर्ड बना दिया।

अर्शदीप और आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे अधिक 9 विकेट लेने का कारनामा किया है।

भारत की तरफ से यह तेज गेंदबाजों की पहली जोड़ी है जिसने यह कारनामा किया है।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही।

टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 3 रन के स्कोर पर गंवा दिया था।

इसके साथ ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना लिया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से अधिक एंडिले फेहलुकलवायो ने 33 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा टोनी डी जोरजी ने भी रनों का बेहतरीन योगदान।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।

साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए रुतुराज गायकवाड़ के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे और वह अंत तक बल्लेबाजी करते हुए गेंद 43 गेंद में 55 रनों की पारी खेली खेली।

Highlights INDvsRSA 1st ODI India Beat SouthAfrica By 8 Wickets 

टीम इंडिया के लिए उनका यह पहला वनडे मैच था। साई सुदर्शन ने सिर्फ 22 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया।

वह भारत के लिए वनडे मैचों में मैदान पर उतरने वाले 400वें खिलाड़ी बने हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Ravi: