Highlights INDvsRSA 1st Test Day-1 : राहुल का शानदार शतक, भारत-272/3

के एल राहुल ने ठोका शतक, अग्रवाल ने भी बनाया अर्धशतक, रहाणे की बेजोड़ पारी

cricket-kl-rahul replaces injured-rohit-as-captain of-indian-odi-team, Cricket - रोहित की जगह के एल राहुल बने भारतीय वन डे टीम के कप्तान, news

cricket-kl-rahul replaces injured-rohit-as-captain of-indian-odi-team, Cricket - रोहित की जगह के एल राहुल बने भारतीय वन डे टीम के कप्तान, news

Highlights-indvsrsa 1st-test-day-1 kl-rahul-century-india-score-272-run-for-3-wickets

सेंचुरियन (साउथ अफ्रीका) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आज आगाज हो गयाl 

पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला कियाl

भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैl 

भारत की और से ओपनर के एल राहुल 127* रन और आजिंक्य रहाणे 40* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

संन्यास के बाद हरभजन का अगला कदम होगा राजनीति..? कांग्रेस से मिलेगा टिकट..!!

ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रन तो कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनायें l चेतेश्वर पुजारा 0 पर आउट हुए l 

 भारत ने आज पहले टेस्ट मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की l ओपनर के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की l 

दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 117 रन बनायें l इसकी अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा शून्य बनाकर आउट हो गए l

फिर कप्तान कोहली ने थोड़ा खेलना शुरू ही किया था की वह 35 रन के निजी score पर चलते बने l

Highlights-indvsrsa 1st-test-day-1 kl-rahul-century-india-score-272-run-for-3-wickets

साउथ अफ्रीका की और से एक मात्र सफल गेंदबाज Lungi Ngidi जिन्होंने भारत के तीनों बल्लेबाजों को चलता किया l 

भारतीय टीम के ओपनर और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे

 केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल कर दिया है।

उन्होंने पहली पारी में 218 गेंदों में शतक ठोकते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

वह साउथ अफ्रीका में शतक ठोकने वाले भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर बने।

उनसे पहले वसीम जाफर ने जनवरी, 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी। के

एल राहुल के करियर का यह 7वां टेस्ट शतक है, जबकि भारत के बाहर छठा है।

Highlights-indvsrsa 1st-test-day-1 kl-rahul-century-india-score-272-run-for-3-wickets

इसका मतलब उन्होंने 7 में से सिर्फ एक भारत में लगाए हैं। राहुल ने अपने शतक के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा।

यही नहीं, वह ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे ओपनर भी बन गए हैं।

उनसे पहले सईद अनवर (पाकिस्तान) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने ऐसा किया है। 

Vinod Jain: