क्रिकेट

Highlights INDvsSCO : भारत ने स्कॉटलैंड को क्रिकेट का क-ख-ग सिखाया

WorldCup T-20 : स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को रखा ज़िंदा

Share

highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets

दुबई (समयधारा) Highlights INDvsSCO : भारत ने स्कॉटलैंड को क्रिकेट का क-ख-ग सिखाया l 

स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को रखा ज़िंदा l

भारतीय गेंदबाजों ने पहले दमदार खेल दिखाया स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद महज 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मैन ऑफ़ द मैच रविंद्र जडेजा को मिला l उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए l 

इस जीत के साथ ही भारत की नेट रन रेट काफी अच्छी हो गयी है l वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है l

अब भारत के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद पूरी तरह से अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के मैच पर टिकी है l

highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets 

अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती है तो भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी हद तक हो जायेगी l

और अगर अफगानिस्तान हार जाता है तो न्यूज़ीलैण्ड सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा l

भारत ने आज टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया उसने जडेजा मोहम्मद शमी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर आल आउट कर दिया l

वही मात्र 6.3 ओवर में उसने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया l highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets

इस बड़ी और धमाकेदार जीत के साथ ही भारत की नेट रन रेट सभी टीमों में सबसे अच्छी हो गयी है l

ऐसी ही एक और जीत व न्यूज़ीलैण्ड की हार से भारत सेमीफाइनल में पहुँच सकता है l

वही एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल में देखने को मिल सकता है l

पर यह सब कुछ अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के नतीजे पर ही निर्भर है l

भारत ने अभी तक खेले 4 मैच में 2 मैच जीते है वही पाकिस्तान अब तक खेलें गए चारों मैच जीत कर पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच गया है l

उधर ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल में जाने की होड़ लगी हुई है l

इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चूका है l

आज भारतीय कप्तान विराट कोहली  के जन्मदिन पर यह जीत मिली  है l

जीत के बाद उन्होंने कहा की मैच जीत गए है और अब हमारी सारी निगाहें अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के ऊपर टिकी हुई है l

Vinod Jain