क्रिकेट

Highlights INDvsZIM 4th T20i-यशस्वी के यश से भारत ने सीरिज में ली अजेय बढ़त

भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी 20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हरा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली, यशस्वी जैसवाल को उनकी नाबाद 93 की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला

Share

Highlights INDvsZIM 4th T20i India-Beat-Zimbabwe By 10 Wickets 

हरारे/नयी दिल्ली (समयधारा) : Highlights INDvsZIM 4th T20i –  यशस्वी के यश से भारत ने सीरिज में ली अजेय बढ़त l 

भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी 20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हरा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली,

यशस्वी जैसवाल को उनकी नाबाद 93 की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l 

मैच में इंडिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनायें l 

जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं मैच को मात्र 15.2 ओवर में 10 विकेट से अपने नाम कर लिया l 

चौथे टी20 में टीम इंडिया के सामने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 153 रनों का लक्ष्य रखा था।

इसके जवाब में भारत के ओपनर्स जब बैटिंग के लिए उतरे तो यशस्वी ने लगातार तूफानी अंदाज में रन बनाए और गिल ने दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया।

वहीं जब यशस्वी 83 रन के स्कोर पर पहुंचे थे तो टीम इंडिया को जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी और यशस्वी को शतक के लिए 17 रन चाहिए थे।

ऐसे में अगर शुभमन गिल यशस्वी को स्ट्राइक देते रहते तो वह अपनी सेंचुरी पूरी कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि, इसमें शुभमन गिल की भी गलती नहीं मानी जा सकती है। एक खिलाड़ी के तौर पर सबसे पहले टीम की जीत देखी जाती है और उसके बाद पर्सनल माइलस्टोन,
लेकिन क्रिकेट फैंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं जिसके कारण वह अपना गुस्सा व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी टीम है, अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है। उम्मीद है कि हम टीम को आगे ले जा सकेंगे।’

भारत सीरीज जीत चुका है तो अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम एकादश में बदलाव के संदर्भ में पूछे गए सवाल में गिल ने कुछ भी महत्वपूर्ण बात नहीं बताई।

उन्होंने कहा, ‘कोच के साथ चर्चा नहीं हुई है। अगर कोई बदलाव होता है तो कल टॉस के समय पता चल जाएगा।

बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए जायसवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया।

उन्होंने कहा, ‘मैंने आज अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। मेरे पास अलग अलग गेंदबाजों के लिए योजना थी।

नयी गेंद बल्ले पर आ रही थी जबकि पुरानी गेंद काफी धीमी हो गयी थी। मैंने शुभमन के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।’

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने हरारे की पिच को धीमा बताया।उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा धीमा था

इसलिए हमने सोचा कि 160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन 180 रन भी काफी नहीं होते।

Highlights INDvsZIM 4th T20i India-Beat-Zimbabwe By 10 Wickets 

आज ऐसा दिन है जब आप कह सकते हैं कि उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘भारी रोलर उनके लिए फायदेमंद रहा।

यह एक अच्छा विकेट बन गया।’ वहीं भारतीय गेंदबाज खलील अहमद ने कहा कि उन्होंने अपने कटर और यॉर्कर पर बहुत काम किया।

इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने अमेरिका में टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल होने का भी शुक्र मनाया क्योंकि वहीं उन्होंने अपनी धीमी गेंदों पर काम किया।

उन्होंने प्रसारक से कहा, ‘मैं विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा था। मैंने वहां मैंने अपनी कटर और यॉर्कर पर बहुत काम किया।

मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मुझे जिस तरह की लय मिली है और मैंने जिस तरह इसका फायदा उठाया, वह शानदार रहा।

Highlights INDvsZIM 4th T20i India-Beat-Zimbabwe By 10 Wickets 

(इनपुट एजेंसी से भी)

समयधारा डेस्क