Highlights INDvsNZ : खिताब की प्रबल दावेदार भारत WorldCup से बाहर

World Cup : न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को रखा बरकरार

Highlights NZvsIND - Newzealand beat india by 8 wickets, INDvNZ : खिताब की प्रबल दावेदार भारत WorldCup से बाहर, Cricket News updates in hindi

Highlights INDvNZ : खिताब की प्रबल दावेदार भारत WorldCup से बाहर, Cricket News

Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets  

दुबई (समयधारा) : टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) – भारत की लगातार दूसरी हार l

इस हार के साथ ही भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया l न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया l

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

भारत को 20 ओवर में मात्र 110 रनों पर रोक उसने मैच को पहले ही अपनी तरफ मोड़ दिया l

बाद में 2 विकेट खोकर उसने आसानी से मैच जीत लिया l मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब Ish Sodhi को मिला l 

Live Score INDvsNZ : भारत की पारी लड़खड़ाई सिर्फ बनायें 110 रन

इससे पहले,

टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर मुश्किल में है l 

Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets  

न्यूज़ीलैंड के साथ जारी मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 110 रन बनायें l 

भारत के दिग्गज वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज आज न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायें l 

भारत ने आज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की l 

पर ईशान किशन, के एल राहुल, रोहित शर्मा,  विराट कोहली आदि बल्लेबाज एक-एक करके जल्द चलते बने l 

भारत को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे यह मैच हर हाल में जितना होगा l 

जो काफी मुश्किल लग रहे है l मरमर कर मुश्किल हालात में हार्दिक और जडेजा की छोटी पारियों के बदौलत भारत 100 के पार पहुंची है l भारत ने 110 रन बनायें l 

न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l उसका यह फैसला सही साबित हुआ l

उसने किसी भी भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया l 70 रन के score पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी l 

अब भारत की जीत उसके गेंदबाजों के सही प्रदर्शन पर टिकी हैl Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets  

भारत के गेंदबाजों ने अगर शानदार गेंदबाजी की तो भारत यह मैच जीत सकता है और वह सेमीफाइनल में जा सकती है l 

 

Vinod Jain: