क्रिकेट

Highlights CSKvsRR : रॉयल ने चेन्नई एक्सप्रेस को रोका, 7 विकेट से हराया

IPL 2021 : राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा

Share

highlights rr vs csk rajasthan beat chennai by 7 wickets

अबू धाबी (समयधारा) IPL 2021 : राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा l 

आईपीएल के 47वें मुकाबले में आज राजस्थान ने चेन्नई पर विस्फोटक जीत दर्ज की l 

राजस्थान ने टॉस जीत चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया l चेन्नई ने शानदार बल्लेबाजी की और ऋतुराज गायकवाड के दमदार शतक से 189 रन बनायें l 

जवाब में राजस्थान ने तूफानी शुरुआत करते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर दिया l 

मैच की शुरुआत CSK की धमाकेदार बल्लेबाजी से की l  चेन्नई ने सपाट पीच पर बेहतरीन बल्लेबाजी की l

highlights rr vs csk rajasthan beat chennai by 7 wickets

ऋतुराज गायकवाड (101) का शतक व डू फ्लेस्पी (25) रविंद्र जडेजा (32) और मोईन अली (21) की शानदार छोटी छोटी पारी से चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनायें l 

चेन्नई के ऋतुराज ने मैच की अंतिम बॉल पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया l और चेन्नई का स्कोर 189 रनों तक पहुँचाया l 

राजस्थान की और से राहुल ने 3 विकेट लिए l 

190 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की l

लेविस (27)  जैसवाल (50) संजू सेमसन (28) और शिवम् दुबे (64*) ने राजस्थान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l 

चेनई की और से शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए l 

highlights rr vs csk rajasthan beat chennai by 7 wickets

इस मैच तक अंक तालिका (Points Table) इस प्रकार है l 

  1. Chennai Super Kings मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.829
  2. Delhi Capitals  मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.551
  3. Royal Challengers Bangalore मैच 11 जीत 7 हार 4 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट 0.200
  4. Kolkata Knight Riders मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट +0.302
  5. Punjab Kings मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट 0.236
  6. Rajasthan Royals मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट 0.337
  7. Mumbai Indians  मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट 0.453
  8. Sunrisers Hyderabad मैच 11 जीत 2 हार 9 पॉइंट्स 4 नेटरनरेट 0.490

अब आज के मैच के बाद अंक तालिका के अनुसार चेन्नई और दिल्ली की टीमों ने प्ले ऑफ में कदम रख लिया है l 

वही बैंगलोर, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान और मुंबई के बीच अंतिम 2 टीमों के प्ले ऑफ की दौड़ काफी मुश्किल भरी है l

बैंगलोर अगर कल जीत जाता है तो वह प्ले ऑफ में आसानी से पहुँच जाएगा उसे तीन मैचों में बस एक जीत की दरकरार है l

पर अन्य टीमों को प्ले ऑफ के लिए न सिर्फ मैच जीतने होंगे बल्कि नेट रन रेट भी अच्छी रखनी होगी l

अगर इस समय पोइट्स टेबल में देखें तो मुंबई को मैच जीतने के साथ साथ अपनी रन रेट को भी बढ़ाना होगा जो काफी मुश्किल है l 

वही राजस्थान और कोलकाता को भी इन्ही हालतों का सामना करना है l आगे के सारे मैच करो या मरो के होंगे l 

जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा l  

Vinod Jain