Highlights RSAvsIND 2nd ODI South Africa Beat India By 8 Wickets
साउथ अफ्रीका/इंडिया (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरें मैच में SA ने IND को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी l
साउथ अफ्रीका ने भारत को खेल के हर क्षेत्र में हराया, भारत को भी 8 विकेट से हरा पहले मैच में हार का बदला लिया l
साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया l
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 211 रन ही बनाये l जवाब में दोनों ओपनरों की शानदार बल्लेबाजी के चलते,
साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से मात दे दी l मैच के हीरो रहे अफ्रीका के Tony de Zorzi l
Highlights INDvsRSA 1st ODI-भारत ने अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा
भारत की पारी :
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही। रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की पहली गेंद पर बर्गर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर पगबाधा हो गये। बर्गर और विलियम्स ने शुरुआती ओवरों में सुदर्शन और तिलक वर्मा (30 गेंद में 10 रन) को परेशान किया लेकिन दोनों ने शुरुआती पावरप्ले में संभल कर बल्लेबाजी की। सुदर्शन ने इस दौरान कुछ शानदार चौके लगाये। तिलक हालांकि 12वें ओवर में बर्गर का दूसरा शिकार बने।
Highlights RSAvsIND 2nd ODI South Africa Beat India By 8 Wickets
सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और कप्तान लोकेश राहुल ने भारत के लिए अर्धशतक जमाए।
सुदर्शन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए, जबकि राहुल ने 64 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए नानद्रे बर्गर ने तीन जबकि ब्यूरेन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाये।
सुदर्शन ने महाराज के खिलाफ मैच का पहला छक्का लगाया और फिर 20वें ओवर में एक रन के साथ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने वियान मुलडर के खिलाफ लगातार गेंदों पर पुल शॉट खेलकर चौके जड़े। उन्होंने इसके बाद लिजाड विलियम्स (49 रन पर एक विकेट) और एडेन मार्कराम (28 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौके लगाये और 24वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया।
दक्षिण अफीका के लिए टोनी डी जॉर्जी ने सबसे ज्यादा नाबाद 119 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके सहित 6 शानदार छक्के लगायें जिसके बल बूतें साउथ अफीका ने दो विकेट खोकर 43वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया l
भारत की और से अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को एक-एक सफलता मिली l