क्रिकेट

Highlights SAvsIND 2nd T20i – अफ्रीका को 16 रन से हरा भारत का सीरीज पर कब्जा

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी 20 में 16 रनों से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

Share

Highlights SAvsIND-2nd-T20i india beat southafrica by 16 runs lead series by 2-0

गुवाहाटी (समयधारा) :  भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरें टी 20 में 16 रनों से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली l  

अफ्रीका ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l भारत ने मजबूत शुरुआत की l 

निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया l 

जवाब में साउथ अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी l के एल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l 

सीरीज का तीसरा मैच 5 अक्टूबर को इंदौर में होना है। मैच की शुरुआत में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया l

5G launch in India:PM मोदी ने लॉन्च की 5G सेवा,4G से 10 गुना स्पीड,जानें सबकुछ

फार्म में लौटे के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया l उन्होंने मात्र 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली l

वही दूसरीं और रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रन बनायें l

वही भूतपूर्व कप्तान कोहली ने 28 गेंदों में 49 रन तो सूर्यकुमार यादव ने मात्र 22 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली l

दिनेश कार्तिक भी 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहेंl कुल मिलाकर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 237 रन बनायेंl 

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और इतने ही छक्के निकले।

इनिंग्स के 17वें ओवर में वेन पार्नेल की फुलटॉस गेंद को पॉइंट के ऊपर से सिक्स मारकर सूर्य ने अपने पचास रन केवल 18 गेंदों में पूरे किए।

इनमें से 44 रन फोर या सिक्स से बने। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में पचास रन बनाए थे।

Highlights SAvsIND-2nd-T20i india beat southafrica by 16 runs lead series by 2-0

यह न केवल भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है।

सूर्य के अलावा भारत की ओर से केएल राहुल ने भी 18 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी की है।

सूर्य ने अपने 33वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 10वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया।

यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका से टी-20 सीरीज जीती हो।

साउथ अफ्रीका ने मैच जरूर हारा, लेकिन डेविड मिलर दिल जीत ले गए। आखिरी तक टिके रहे।

अपने करियर का दूसरा टी-20 शतक लगाया। पांचवें नंबर पर आकर 47 गेंद में ताबड़तोड़ 106 रन बनाए।

क्विंटन डिकॉक ने 48 बॉल में 69 रन पीटा दिए।

दोनों के बीच 90 गेंदों पर 174 रन की अटूट साझेदारी से एक वक्त लग रहा था कि भारत मुकाबला हार भी सकता है।

मगर 16 रन कम पड़ गए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 26 रन लुटाए।

अपने चार ओवर के कोटा में उन्होंने 15.50 की इकॉनमी से 62 रन खर्च कर डाले।

Highlights SAvsIND-2nd-T20i india beat southafrica by 16 runs lead series by 2-0

साउथ अफ्रीका आखिरी तक लड़ता रहा और 221 रन बना दिए, लेकिन महज 16 रन से मुकाबला गंवा बैठा।

भारत का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल पांच विकेट पर 260 रन है। यह श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में बना था।

Vinod Jain