क्रिकेट

Highlights SLvsIND 2nd Test-भारत ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

दूसरें टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर, मैन ऑफ़ द सीरीज ऋषभ पंत,

Share

Highlights SLvsIND 2nd Test India beat Srilanka by 238 run won series by 2-0

एम चिनास्वामी स्टेडियम/बैंगलोर (समयधारा) : भारत ने दूसरें और अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हरा टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया l 

मैन ऑफ़ द मैच का खिताब श्रेयस अय्यर वही मैन ऑफ़ द सीरीज ऋषभ पंत को मिला l 

भारत ने टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पिंक बॉल टेस्ट में 238 रन से पीटकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

Tuesday thoughts:कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा

जीत के लिए 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की,

लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था।

अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिए दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाए।

श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई। बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए।

इस बार गर्मियों में नहीं आएगा लंबा बिजली का बिल,जो AC चलाओंगे इस तरह से

Highlights SLvsIND 2nd Test India beat Srilanka by 238 run won series by 2-0

मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे। अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट, उन्होंने पहली बार लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे।

बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने डे-नाइट टेस्ट में हराया था।

वैसे तो टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के मकसद से डे-नाइट का प्रयोग किया गए,

अब बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के, करें ऑनलाइन पेमेंट, RBI ने शुरु की सेवा

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पिंक बॉल से खेले गए एक तिहाई मैच ही पांच दिन तक चले।

इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 12 अंक हासिल कर लिए हैं।

इसके साथ ही टीम इंडिया टेबल में 5वें से चौथे स्थान पर पहुंच गई। इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है।

इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा।

वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा।

चीन में वापस लौटा कोरोना,2 साल में पहली बार एक दिन में 3300 से अधिक नए केस

टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा। Highlights SLvsIND 2nd Test India beat Srilanka by 238 run won series by 2-0

उधर बात करें विकेटकीपर ऋषभ पंत की तो पंत को इस सीरीज में तीन पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

इस दौरान उन्होंने 185 रन बनाए। उन्होंने ये रन 61.67 की औसत और 120.13 की स्ट्राइक रेट से बनाए। इसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

मोहाली टेस्ट में वे शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली थी। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी।

उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।

Vinod Jain