Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप

IND v SL : भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी 20 में 6 विकेट से हरा 3-0 से सीरीज अपने नाम की, श्रेयस अय्यर रहे मैन ऑफ़ द सीरीज और मैन ऑफ़ द मैच

highlights-slvsind-3rd-t20i , अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप

highlights-slvsind-3rd-t20i india-beat-srilanka-by-6-wickets man-of-the-series-match-shreyas-iyer

धर्मशाला (समयधारा) : भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी 20 में 6 विकेट से हरा 3-0 से सीरीज अपने नाम की,

श्रेयस अय्यर रहे मैन ऑफ़ द सीरीज और मैन ऑफ़ द मैच l 

श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया l उसका यह फैसला गलत साबित हुआ l

उसने मात्र  11 रन के अंतराल में 3 और 29 रन पर अपना चौथा विकेट खो दिया l

Highlights SLvsIND 2nd T20i : श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़ा श्रीलंका

पांचवा विकेट 60 रन के जाने के बाद कप्तान शनाका की शानदार कप्तानी 74 रनों की नाबाद पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनायें l 

147 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी ख़राब रही और भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्द खो दिया l 

फिर संजू सेमसन ने भी थोड़े हाथ खोले पर वह भी जल्द आउट हो गए l

highlights-slvsind-3rd-t20i india-beat-srilanka-by-6-wickets man-of-the-series-match-shreyas-iyer

OMG! Urfi Javed हुई टॉपलेस,शेयर किया ये Video,फैंस रह गए दंग

पर दूसरें छोर श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा जारी रखा और भारत को अपनी विस्फोटक पारी से एक बार फिर जीत दिलाकर ही दम लिया l

इस मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा l उन्होंने नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली l

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीनो टी-20 में नाबाद रहते हुए 57*, 74* और 73* की पारी खेली l

भारत की यह लगातार 12वीं जीत है l  इसके साथ ही उसने रोमानिया और अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे पहले आवेश खान ने अपने भुला देने वाले पदार्पण की भरपायी करते हुए मोहम्मद सिराज के साथ शानदार शुरुआती स्पैल डाला,

जिससे भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट पर 146 रन ही बनाने दिये। कप्तान रोहित शर्मा का भारतीय जर्सी के लिये यह 125वां टी20 मैच था

जिससे वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये।

यह देखना शानदार था कि रोहित शर्मा की ‘रिजर्व बेंच’ ने किस तरह शानदार प्रदर्शन किया। 

हालांकि टी20 टीम में एक अच्छे ऑफ स्पिनर की कमी थी। वर्ना टीम अच्छी दिखती है।

साथ ही इस श्रृंखला में विराट कोहली, ऋषभ पंत और लोकेश राहुल नहीं खेल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और अब इशान किशन चोटिल हैं जबकि शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है।

फिर भी एक टेस्ट विशेषज्ञ जैसे सिराज और आवेश या हर्षल पटेल (29 रन देकर एक विकेट) टी20 विश्व कप से आठ महीने पहले चयन के लिये खुद को साबित करने में लगे हैं।

Vinod Jain: