Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets
दुबई/नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के 40वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी l
राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में रॉयल ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनायें l
जवाब में 3 विकेट खोकर हैदराबाद ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की l मैन ऑफ द मैच जैसन रॉय(Jason Roy) रहे l
अब पॉइंट्स टेबल के हिसाब से दिल्ली और चेन्नई की टीमें प्ले ऑफ के क्वालीफाई कर चुकी है l
अन्य दो टीमों के लिए कड़ा संघर्ष जारी हैl आगे के 16 मुकाबलें काफी मुश्किल भरे और काटों की टक्कर वाले होंगे l
एक भी हार किसी भी टीम के लिए प्ले ऑफ का दरवाजा बंद कर सकती है l
आज मैच की शुरुआत में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया l
पहले तीन विकेट सस्ते में आउट होने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली l
Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets
जिसकी बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 164 रन बनायें l और जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य हैदराबाद को दियाl
165 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान विलियम्स ने और जैसन रॉय ने शानदार पारी खेली l
जिसकी बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी l मैन ऑफ द मैच जैसन रॉय ने मात्र 42 बॉल में 62 रन बनायें l
वही कप्तान विलियम्स ने भी नाबाद रहते हुए 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l
बात करें आज की स्थिति की तो इस समय सभी टीमों ने अपने 10-10 मुकाबलें खेलें है l
अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो इस समय पॉइंट्स टेबल में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार है l
Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets
- Chennai Super Kings – मैच-10 जीत-8 हार-2 पॉइंट्स-12 नेटरनरेट +0.547
- Royal Challengers Bangalore – मैच-10 जीत-58 हार-2 पॉइंट्स-10 नेटरनरेट +1.263
- Delhi Capitals – मैच-10 जीत-5 हार-2 पॉइंट्स-10 नेटरनरेट +0.171
- Mumbai Indians – मैच-10 जीत-5 हार-3 पॉइंट्स-8 नेटरनरेट +0.062
- Sunrisers Hyderabad – मैच-10 जीत-3हार-4पॉइंट्स-6नेटरनरेट -0.190
- Kolkata Knight Riders – मैच-10 जीत-3 हार-4 पॉइंट्स-6 नेटरनरेट -0.368
- Rajasthan Royals – मैच-10 जीत-2 हार-5 पॉइंट्स-4 नेटरनरेट- -0.494
- Punjab Kings – मैच-10 जीत-1 हार-6 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट -0.623