क्रिकेट

जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब

Tata IPL Mega Auction 2022 - आईपीएल की दो नयी टीमों समेत 10 टीमों ने आईपीएल ऑक्शन में अपना  दमखम दिमाग लगते हुए कई खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला l

Share

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

बैंगलोर (समयधारा) : टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन (Tata IPL Mega Auction 2022 ) खत्म हुआ l 

आईपीएल की दो नयी टीमों समेत 10 टीमों ने आईपीएल ऑक्शन में अपना  दमखम दिमाग लगते हुए कई खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला l 

कुछ टीमों  ने अनजान चेहरों पर करोड़ों लुटाएं तो कुछ नामचीन खिलाडियों को कोई खरीदार ही नहीं मिला l 

कुल मिलाकर आईपीएल के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाडी चुनकर एक शानदार टीम बनाकर एक कड़े और रोमांचक मुकाबले की शुरुआत कर दी l

IPL Mega Auction 2022-जानियें 5 सबसे बड़ी बोली, आज किसका बजेगा डंका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Mega Auction) की दो दिनों तक चली मेगा नीलामी में कुल 204 प्लेयर्स पर टीमों ने दांव लगाए।

खिलाड़ियों को धनपति बनाने वाली इस नीलामी में 10 टीमों के कुल 551.7 करोड़ रुपये खर्च हुए।

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। वह दूसरे दिन की सबसे महंगे खिलाड़ी रहे,

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

जबकि मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, वह चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे।

टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया।

फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी।

दो दिन चली नीलामी रविवार को समाप्त हुई जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने मोटी धनराशि लगायी

जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में मजबूत लेकिन गेंदबाजी में थोड़ा कमजोर नजर आ रही हैं।

पंजाब ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के लिए भी छह करोड़ रुपये खर्च किए।

भारत के बाएं हाथ के गेंदबाजों खलील अहमद और चेतन सकारिया के लिए भी फ्रेंचाइजी ने अच्छी बोली लगाई।

खलील पांच करोड़ 25 लाख रुपये जबकि सकारिया चार करोड़ 20 लाख रुपये में बिके।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बीच ऑलराउंडर शिवम दुबे को छक्के जड़ने की उनकी क्षमता के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा

जबकि गुजरात टाइटंस ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक अन्य ऑलराउंडर विजय शंकर को एक करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।

मुंबई ने सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड पर आश्चर्यजनक रूप से 8.25 करोड़ रुपये खर्च किये

जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमेरियो शेफर्ड को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड और इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को दूसरी बोली में टीम मिल गयी

जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को गुजरात ने तीन करोड़ रुपये खरीदा। चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला

जबकि अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीदा।

दूसरे दिन की नीलामी का आकर्षण हालांकि लिविंस्टोन रहे जिन्हें 10 लाख डॉलर से अधिक का अनुबंध मिला।

एक समय पांच टीम उनके लिए बोली लगा रहीं थी।

लिविंगस्टोन पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और धीमी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

फ्रेंचाइजी में हालांकि खिलाड़ियों की जगह खाली थी (न्यूनतम 18 खिलाड़ी) इसलिए उन्हें टीम से जोड़ने को लेकर उत्सुकता थी।

हाल में टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई।

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

ओडियन स्मिथ में नीलामी के दौरान काफी रुचि देखने को मिली क्योंकि उन्होंने हाल में भारत के खिलाफ संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी गति और नियंत्रण से प्रभावित किया था।

साथ ही उनमें लंबे शॉट खेलने की क्षमता भी है। स्मिथ ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान अपनी गति से क्रिस गेल का बल्ला तोड़ दिया था

और पंजाब की टीम ने पर्याप्त पैसा होने के कारण उन्हें टीम से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इससे पहले,

इस समय आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (Tata IPL Mega Auction 2022) जारी हैl 

कल मेगा ऑक्शन का पहला दिन ख़त्म हो गया l इसमें कई खिलाड़ियों ने आईपीएल(IPL) की महफ़िल को लूट लिया l 

पहले बताते है 5 खिलाड़ी जिन्हें कल सबसे ज्यादा दाम मिलें l 

  1. ईशान किशन को मुंबई इंडियन्स ने 15.25 करोड़ में खरीदकर पहले दिन की सबसे बड़ी बोली लगायी l
  2. चेन्नई ने दीपक चाहर के लिए 14 करोड़ खर्च कर इस खिलाडी को मालामाल कर दिया l
  3. श्रेयस अय्यर पर 12.25 करोड़ रुपये लुटाकर कोलकाता ने खेला बड़ा दांव l
  4. हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा l वाडिंडू हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा वही शार्दुल ठाकुर पर भी दिल्ली ने भरोसा जताया l  निकोलस पूरन को सनराइज हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा l
  5. प्रसिद्ध कृष्णा 10 करोड़ में राजस्थान रॉयल ने खरीदा l आवेश खान को लखनऊ और लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा।

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

इससे पहले,

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन जारी है.. इस बार कई नामचीन खिलाडियों को कोई खरीदार अभी तक नहीं मिला है l

वही कई खिलाडियों की किस्मत चमक गयी है l

  • ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियन्स ने 15.25 करोड़ खर्च कर दिए l
  • चेन्नई ने दीपक चाहर के लिए 14 करोड़ खर्च डाले l राजस्थान रॉयल्स ने चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदाl 
  • भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स ने 4.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा l लखनऊ ने 7.5 करोड़ में मार्क वुड को ख़रीदा l
  • जोस हेजलवुड को बेंगलुरु ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा l लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा।
  • प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिला और वह 10 करोड़ में बीके l 
  • टी नटराजन को सनराइजर्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा। मिशेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपये मे खरीदा l
  • Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • दीपक हूडा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा l
  • वाडिंडू हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा।

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन जारी है और हम आपको वह लगने वाली बोलियों की पल-पल की ख़बरें दे रहे है l

अभी तक कई नामी खिलाड़ीयों की बोली लग चुकी है l और कई खिलाडियों की बाकी है l 

अभी तक जो प्रमुख खिलाडीयों की नीलामी हो चुकी है वो इस प्रकार है l IPL2022 Auction TATA-IPL-Auction-live-updates-in-hindi 

खिलाडी टीम प्राइस
शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS) 8.25 करोड़
रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स (RR) 5.00 करोड़
कागिसो रबाडा पंजाब किंग्स  (PBKS) 9.25 करोड़
ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स (RR) 8.00  करोड़
पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7.25 करोड़
श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12.25 करोड़
मोहम्मद शमी गुजरात लायंस (GL) 6.25 करोड़
फाफ डुप्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 7.00 करोड़
क्विंटन डि कॉक लखनऊ सुपर जायटंस(LSJ) 6.75 करोड़
डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स (DC) 6.25 करोड़

वही कई अन्य खिलाड़ियों की भी बोली जारी है l जानियें अन्य खिलाडियों के बारें में ….

  • मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा
  • बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को गुजरात लायंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदाl
  • Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi
  • Shimron Hetmyer को राजस्थान रॉयल ने 8.5 करोड़ में ख़रीदा l
  • जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स में ख़रीदा l
  • हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा l
  • नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा l
  • राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिक्कल को खरीदा l

IPL 2022 Auction Live in Hindi-पंजाब के हुए शिखर-रबाडा,श्रेयस KKR के, नीलामी जारी, जाने पल-पल की ख़बरें

आईपीएल(IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है l 

सबसे पहले बोली लगी शिखर धवन की और वह 8.25 करोड़ रूपए में बीके l उनको पंजाब टीम ने ख़रीदा l 

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन है l और इस ऑक्शन में लगभग 600 खिलाडियों पर बोली लग रही है l 

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

IPL2022 Auction TATA-IPL-Auction-live-updates-in-hindi 

नहीं दो टीमों के जुड़ जाने से अब आईपीएल में कुल 10 टीमें एक दूसरें से भिड़ेगी l 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Mega Auction) की मेगा नीलामी आज और कल होगी
जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी।

 

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) के जुड़ने के बाद

दस टीमों की लीग के लिए दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

BREAKING NEWS IPL : लगातार उपेक्षा से परेशान धोनी ने आईपीएल से भी लिया संन्यास..!!

किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसे, केएल राहुल (17 करोड़) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स),

सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रुपये पर्स) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं।

पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे और सबसे ज्यादा वेकैंसी (23) है। सभी टीमों को मध्यक्रम में गेम चेंजर खिलाड़ी की जरूरत है।

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

धोनी की चेन्नै टीम जांचे परखे खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी जबकि पंजाब और राजस्थान जैसी टीमें भी मध्यक्रम को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स की नजरें भी श्रेयस पर रहेंगी। हालांकि उनके पास अब 48 करोड़ रुपये का पर्स ही बचा है।

यह चूंकि मेगा नीलामी है और टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों की जरूरत है तो भारतीय खिलाड़ियों (कैप्ड या अनकैप्ड) को टीमें हाथों हाथ लेंगी l 

इससे पहले, Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

आखिरकार आईपीएल में दो नईं टीमों का आगमन हो ही गया l   

इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के अगले संस्करण से दो नई टीमें खेंलेगी। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ हैं।

अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) ने 5200 करोड़,

जबकि लखनऊ को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा।

दोनों टीमों का पूरा नाम बाद में ऐलान किया जाएगा। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है लखनऊ टीम का नाम लखनऊ यूनाइटेड फ्रंट हो सकता है।

क्रिकइंफो से बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि वे आईपीएल में वापसी करके खुश हैं। अभी तो यह शुरुआत है।

हम अच्छी टीम बनाएंगे। बता दें कि इससे पहले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने पुणे की टीम खरीदी थी।

Highlights Tata IPL Mega Auction 2022 In Hindi 

पुणे की टीम 2016 और 2017 में आईपीएल में खेली भी थी। हालांकि बाद में इसे आईपीएल से हटा लिया गया।

बीसीसीआई को आईपीएल के लिए दो नई टीमों की नीलामी से करीब 12,290 हजार करोड़ रुपए मिले है।

दो नई टीमों के लिए 6 शहरों के बीच में रेस थी। इनमें अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा टक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम था।

लखनऊ की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है।

ताज दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम की नीलामी के लिए 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।

Highlights 1st Day Tata IPL Mega Auction News Updates In Hindi 

बोली लगाने वालों में इंग्लैंड की मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी शामिल थी।

बीसीसीआई ने नई टीमों के लिए 2000 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया था।

लखनऊ टीम को खरीदने वाला आरपी संजीव गोयनका ग्रुप भारतीय कारोबारी समूह है।

वहीं अहमदाबाद टीम को खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल अमेरिका की प्राइवेट एक्विटी कंपनी है।

कंपनी ने इससे पहले फॉर्मूला-1 में भी साझेदारी खरीदी थी।

अमेरिकी फर्म ने पिछले दिनों सिक्स नेशंस रग्बी टूर्नामेंट में 14.3 फीसदी हिस्सेदारी 509 मिलियन डॉलर में खरीदी है।

Vinod Jain