Highlights AFGvsIND : अफगानिस्तान को 66 रन से हरा भारत ने WC में चखा जीत का स्वाद

World Cup T-20 : अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हराया, मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा रहे l

रोहित का धमाका

Highlights WorldCup T20 INDvsAFG India beat Afghanistan by 66 run 

अबू धाबी (समयधारा) Highlights AFGvsIND : अफगानिस्तान को 66 रन से हरा भारत ने WC में जीत का स्वाद चखा l

वर्ल्ड कप टी 20 में भारत ने लगातार दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की l

अफगानिस्तान को भारत ने 66 रनों से हराया l मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा रहे l

अफगानिस्तान ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 210 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l

जवाब में अफगानिस्तान ने  20 ओवर में 144 रन बनाये और वह 66 रन से हार गया l

टॉस हारने के बाद भारत ने मैच की शुरुआत मजबूती के साथ की रोहित शर्मा और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की पार्टनरशिप की l

भारत की और से रोहित शर्मा (74) के एल राहुल (69) ऋषभ पंत (27) और हार्दिक पांड्या (35) ने शानदार पारी खेली l

जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनायें l

Highlights WorldCup T20 INDvsAFG India beat Afghanistan by 66 run 

जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l उसने 13 रनों पर अपने दो विकेट गवा दिए l

इसके बाद निरंतर अंतराल पर अफगानिस्तान विकेट गंवाती रही और अंत में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी l

इस जीत के साथ ही भारत के 3 मैचों में एक जीत के साथ ही 2 अंक हुए है l अभी भी सेमीफाइनल में जाने के चांस भारत के काफी कम है l

अगर अफगानिस्तान अपने अगले मैच में न्यूज़ीलैण्ड को  हरा देती है, और न्यूज़ीलैण्ड की टीम अपने दोनों मैच में से अगर एक मैच हार जाती है

तो भारत के सेमीफाइनल में जाने के चांस नेट रन रेट के आधार पर बन सकते है l

Highlights WorldCup T20 INDvsAFG India beat Afghanistan by 66 run 

पर अफगानिस्तान की नेट रन रेट काफी अच्छी है l इसलिए भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए अगले दो मैचों में जोरदार जीत की जरुरत होगी l

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है l पर दिवाली पर भारत ने मैच जीत अपनी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है l

आज से आपके फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें वजह

Vinod Jain: