Cricket : ICC के CEO मनु साहनी तो तुरंत हटाया गया

ICC ने चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी को तत्काल प्रभाव से तुरंत CEO पद से हटाया गया.

Cricket-ICC के CEO मनु साहनी तो तुरंत हटाया गया,Cricket hindi

ICC board has decided to relieve Manu Sawhney as the CEO with immediate effect

नईं दिल्ली (समयधारा) :  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी (Manu Sawhney) तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने वाले हैं।

ICC ने 8 जुलाई को जारी एक बयान में यह बताया है।

इसके मुताबिक,  जब तक नए CEO का चयन नहीं हो जाता तब तक जियोफ अलारडाइस (Geoff Allardice) ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद संभालेंगे।

ICC की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 8 जुलाई को ऐलान किया कि चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ेंगे।

जियोफ कार्यवाहक CEO के तौर पर काम करेंगे।”

साहनी को इस साल मार्च में ही छुट्टी पर भेज दिया गया था। उनके खिलाफ कई तरह के उल्लंघन के मामले थे

जिसके बाद यह फैसला लिया गया था। प्राइसवाटर हाउस कूपर्स (PwC) की तरफ से की गई जांच में पता चला है,

कि उनका बर्ताव ठीक नहीं था और वो दादागिरी करते थे।

Vinod Jain: