क्रिकेट

ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता

जडेजा के धमाल के बाद, के एल राहुल और विराट कोहली ने मचाया कोहराम, भारत ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

Share

ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match india-beat-australia-by-6 wickets-rahul-virat-kohli-ravindra-jadeja-shines

चेन्नई: ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता l

जडेजा के धमाल के बाद, के एल राहुल और विराट कोहली ने मचाया कोहराम, भारत ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया l

मैच की संक्षिप जानकारी  

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाl ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गयी l

ICC World Cup INDvsAUS – टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरा ऑस्ट्रेलिया, नहीं खेल रहे है गिल

भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट के बाद आए हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटके।

भारत के लिए सबसे सफल बॉलर रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l के एल राहुल को उनके 97 रनों की नाबाद पारी के लीये मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

यहां से विपरित हालातों में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विनिंग साझेदारी की।

Live-Asian-Games-2023 एशियाड में भारत ने रचा इतिहास, पदको की सेंचुरी लम्हा बना ख़ास

 

 

भारतीय स्पिन तिकड़ी का कमाल
रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए।

भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

ऑस्ट्रेलिया की पारी 


चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,

लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match india-beat-australia-by-6 wickets-rahul-virat-kohli-ravindra-jadeja-shines

इसके बाद डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इन दोनों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

ऑस्ट्रेलिया अगर 200 रन के करीब पहुंच पाया तो उसका श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों मिशेल स्टार्क (35 गेंद पर 28) और कप्तान पैट कमिंस (15) की उपयोगी पारियों को जाता है।

इससे पहले,

आखिरकार आज भारत का वर्ल्ड का अभियान शुरू हो गया l

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का सामना करने जा रही है।

चेन्नई(मद्रास) के चेपॉक स्टेडियम  में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत पहले बल्मलेबाजी करने का फैसला किया l यानी इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी।   

चेपॉक पर यह वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला है। भारत के लिए इस मैच में बीमार शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं।

डेंगू से पूरी तरफ ठीक नहीं होने की वजह से गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मौका दिया है।

ईशान सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन एशिया कप में मध्यक्रम में खेलते नजर आए थे। हालांकि मौका मिलने पर टीम मैनेजमेंट उनसे पारी की शुरुआत करवाते रहती है।

ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match india-beat-australia-by-6 wickets-rahul-virat-kohli-ravindra-jadeja-shines

कप्तान रोहित शर्मा के साथ वह पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match shubman-gill-rested-bharat-playing-11-india-vs-australia

इसके अलावा मध्यक्रम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। प्रमुख बल्लेबाजों में गिल के अलावा सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतरी है। इसमें कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशिया कप के बाद घरेलू सीरीज से ही अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई थी।

ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match india-beat-australia-by-6 wickets-rahul-virat-kohli-ravindra-jadeja-shines
उम्मीद है कि पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी। इसलिए अश्विन को मौका दिया गया है।

वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में टीम में दो प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। हार्दिक भी तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

 

भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

Ravi