क्रिकेट

ICC T20 WC INDvsUSA – भारत की सुपर 8 में सुपर Entry

टी-20 वर्ल्ड 2024 के एक और लो स्कोरिंग मुकाबले में बुधवार रात अमेरिका को हराते हुए भारत टूर्नामेंट के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया.

Share

ICC T20 WC INDvsUSA India Beat USA By 7 Wickets 

न्यूयॉर्क/ नईं दिल्ली (समयधारा) : टी-20 वर्ल्ड 2024 के एक और लो स्कोरिंग मुकाबले में बुधवार रात अमेरिका को हराते हुए भारत टूर्नामेंट के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव स्टार परफॉर्मर रहे।

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देते हुए चार विकेट लिए तो बाद में खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्या ने विपरित हालातों में नाबाद फिफ्टी ठोकी।

मैच में यूएसए ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 110 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
111 रन के मामूली लक्ष्य के जवाब में भारत की ओपनिंग जोड़ी एकबार फिर फ्लॉप रही। विराट कोहली गोल्डन डक हुए तो रोहित शर्मा भी छह गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने।

15 रन पर दोनों महान बल्लेबाजों को गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी, यहां से सूर्यकुमार यादव (49 गेंद में 50 रन) ने मोर्चा संभाला,

जिन्होंने पहले ऋषभ पंत (20 गेंद में 18 रन) और फिर शिवम दुबे (35 गेंद में 31 रन) के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप की।

ICC T20 WC INDvsUSA India Beat USA By 7 Wickets 

पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए की टीम ने टूर्नामेंट में अबतक काफी प्रभावित किया है।

भारत के खिलाफ भी उसके खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन जारी रहा।

बल्लेबाजों ने इस मुश्किल पिच में 110 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया तो बाद में भारतीय मूल के अमेरिकी मीडियम पेसर सौरभ नेत्रवलकर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाजों को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया था।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट) ने इस मैच में टी-20 विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

ICC T20 WC INDvsUSA India Beat USA By 7 Wickets 

इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिए थे।

अर्शदीप को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने 23 गेंद में 27 जबकि सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 30 गेंद में 24 रन का योगदान दिया।

(इनपुट एजेंसी से भी)
Vinod Jain