ICC World Cup 2023 1st Semifinal INDvsNZ Virat Kohli Smashes 50th Century Breaks Sachin Tendulkar Record
मुंबई (समयधारा) : आईसीसी वर्ल्डकप (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की l
कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को बेकफूट पर ला दिया l रोहित की 47 रनों की छोटी पर शानदार पारी ने जो प्लेटफार्म भारत के लिए रखा,
उसपर विराट कोहली (117) शुभमन गिल (80*) श्रेयश अय्यर (105) की पारियों ने भारत के लिए 397 रनों का मजबूत स्कोर खडा कर दिया l
Highlights INDvsNED : अय्यर-राहुल के विस्फोट, 9 गेंदबाजों के कहर के आगे नीदरलैंड पस्त
भारत एक बार फिर वर्ल्डकप के फाइनल में जाने के लिए लगभग तैयार है l
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। किंग कोहली अब शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए।
किंग कोहली ने 291 मैच की 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 452 पारियां लगी थी।
ICC World Cup 2023 1st Semifinal INDvsNZ Virat Kohli Smashes 50th Century Breaks Sachin Tendulkar Record
विराट ने चंद दिन पहले ही अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
अब 50वां शतक पूरा करने में उन्हें सिर्फ 10 दिन और लगे जबकि सचिन को 48 से 49 के आंकड़े तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे।
44वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली टिम साउदी की बॉल पर डेवोन कॉन्वे को अपना कैच थमा बैठे।
वह 113 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान नौ चौके और दो छक्के भी लगाए।
श्रेयस अय्यर के साथ 128 बॉल पर 163 रन की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
अब वह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (711) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ICC World Cup 2023 1st Semifinal INDvsNZ Virat Kohli Smashes 50th Century Breaks Sachin Tendulkar Record
यहां भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में अब सचिन के नाम बेस्ट स्कोर हो चुका है,
इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे।
रनमशीन कहलाए जाने वाले विराट चंद दिन पहले तक शतकों के सूखे से गुजर रहे थे।
1021 दिन तक उनके बल्ले से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं आया था। वह रन तो बनाते शतक के नजदीक भी जाते,
लेकिन डबल डिजिट को तिहरे अंक में तब्दील नहीं कर पाते। अब एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
ICC World Cup 2023 1st Semifinal INDvsNZ Virat Kohli Smashes 50th Century Breaks Sachin Tendulkar Record
वर्ल्ड कप का तीसरा शतक बना चुके हैं। वह शुरुआती ओवर्स में बॉलर्स पर आक्रमण कर रहे हैं।
मिडिल ओवर्स में दबदबा बढ़ा रहे हैं और साझेदारियों के साथ भारत को जीत की राह दिखा रहे हैं।