क्रिकेट

Highlights AFGvsPAK-एक बार फिर अफगानों ने किया उलटफेर, पाकिस्तान को हरा बने शेर

ICC World Cup 2023-अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

Share

ICC World Cup 2023 Highlights AFGvsPAK Afghanistan Beat Pakistan by 8 wickets 

चेन्नई/नयी दिल्ली (समयधारा): आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर हुआ l 

सोमवार यानी 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा बड़ा उलटफेर किया।

चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर से करिश्मा कर इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट की करारी हार का स्वाद चखाया है।

अपनी इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी अब छठे नंबर पर पहुंच गई है।

इससे पहले भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीमा ने करिश्मा करते हुए मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हराया था। 

ICC World Cup Highlights INDvsNZ – भारत की धमाकेदार लगातार 5वीं जीत

पाकिस्तान की पारी : 

मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का यह फैसला एक हद तक सही साबित होता हुआ नजर भी आया।

पहले विकेट के लिए शफीक और इमाम ने 56 रन जोड़े। पर इमाम अच्छी शुरुआत को जारी नहीं रख पाए और 17 रन के निजी स्कोर पर झमतुल्लाह का शिकार बने।

ICC World Cup 2023 Highlights AFGvsPAK Afghanistan Beat Pakistan by 8 wickets 

इसके बाद क्रीज पर कप्तान बाबर आए। कप्तान बाबर और शफीर के बीच में भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

जिसे कि नूर अहमद ने 56 रन के निजी स्कोर पर शफीक को LBW आउट करके तोड़ा।

कप्तान बाबर हालांकि अच्छे टच में नजर आ रहे थे पर वे भी अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने से चूक गए।

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG – बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान’ ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

बाबर ने 74 रनों की पारी खेली और नूर अहमद का शिकार बने।

इसके बाग नियमित अतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 286 रन बनाए।

अफगानिस्तान की तरफ से लगभग सभी बॉलरों ने अच्छी बॉलिंग की। नूर अहमद को 3 और नवीन उल हक को दो विकेट मिला।

ICC World Cup 2023 Highlights AFGvsPAK Afghanistan Beat Pakistan by 8 wickets 

अफगानिस्तान की पारी :

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरू से ही काफी शानदार लय में दिखाई दी।

ओपनर गुरबाज और जारदान शुरू से ही काफी शानदार लय में दिखाई दिए। दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया।

गुरबाज ने जहां 53 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और शाहीन का शिरार बने तो वहीं रहीम को 87 रनों के निजी स्कोर पर हसन अली ने आउट किया।

हालांकि इसके बाद रहमत शाह और कप्तान शहीदी ने शानदार बैटिंग दिखाते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

रहमत शाह ने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और शहीदी ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 48 रन बनाए।

50 ओवरों वाले वर्ल्ड कप में यह अफगानिस्तान की दूसरी जीत है। साल 2019 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की

टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। ICC World Cup 2023 Highlights AFGvsPAK Afghanistan Beat Pakistan by 8 wickets 

Ravi