क्रिकेट

ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

Highlights INDvAFG - हिटमैन अब विश्व कप में सबसे ज्यादा सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज,

Share

ICC World Cup INDvsAFG india beat afghanistan by 8 wickets  

नईं दिल्ली (समयधारा) : आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) भारत बनाम अफगानिस्तान (INDvsAFG) के मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की l   

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाए थे।

जवाब में भारतीय टीम  ने 35 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया l मैन ऑफ़ द मैच रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा l

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकते ही इतिहास रच दिया।

ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता

हिटमैन अब विश्व कप में सबसे ज्यादा सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इसी के साथ ‘क्रिकेट के भगवान ‘सचिन तेंदुलकर का छह शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ICC World Cup INDvsAFG india beat afghanistan by 8 wickets  

63 गेंद में सेंचुरी पूरी करते ही वह भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

रोहित शर्मा ने 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 84 गेंद में 131 रन बनाए। 

छह वर्ल्ड कप खेलने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में छह सेंचुरी बनाई थी,

लेकिन रोहित शर्मा ने अपने सिर्फ तीसरे ही विश्व कप की 20वीं पारी में सात शतक पूरे कर दिए।

2019 में इंग्लैंड की मुश्किल सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच शतक बनाए थे।

किसी एक वर्ल्ड कप में यह सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड था।

आइयें जानते है अभी तक खेले गए मुकाबलों में कौन कौन से टीम ने बाजी मारी

इससे पहले,

  • 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड l इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 9 विकेटों से जीता।
  • 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड lइस मुकाबले को पाकिस्तान ने 81 रनों से मैच जीता।
  • 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश l इस मुकाबले को बांग्लादेश ने मैच जीत लिया
  • 7 अक्टूबर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत हुई l साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को काफी बड़े मार्जिन से हराया।
  • 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया l इस मुकाबले को भारत ने जीता l
  • 9 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड l इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने जीता l
  • 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका l इस मुकाबले को पाकिस्तान ने जीता l
  • 10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का सांसें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने जीता l
  • 11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान l इस मुकाबलें को भारत ने आसानी से जीत लिया l

इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आईं 10 टीमें, भारत के वर्ल्ड क्लास 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में भिड़ेंगी।  ऐसे में हर टीम का लक्ष्य सेमी फाइनल में जगह बनाना होगा।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर पर आने वाली टीमों को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

ICC World Cup INDvsAFG india beat afghanistan by 8 wickets  

9 में से कम से कम सात मैच किसी भी टीम को सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए खेलने ही होंगे।

मान लीजिए कि किन्हीं दो टीमों में टाई हो जाता है तो ऐसे में टीम के विनिंग रेशो और रन रेट की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर रहेगी  उसे सेमी फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। 

इंडिया 2023 वर्ल्ड कप को होस्ट कर रहा है। ODI वर्ल्ड कप फॉर्मेट 50 ओवर का रहता है।

राउंड रॉबिन मेथ्ड की मदद से इस बार सारे गेम्स शेड्यूल किए गए हैं।

इस वर्ल्ड का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को हुआ।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Ravi