क्रिकेट

WorldCupU19 – भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हरा 5वीं बार ख़िताब पर जमाया कब्जा

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा अंडर 19 वर्ल्ड कप पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया l भारत ने 190 रनों का लक्ष्य मात्र 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पा लिया l

Share

india are the 2022 ICC U19 Men’s Cricket World Cup champions

एंटिगा(Antigua) समयधारा : भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा अंडर 19 वर्ल्ड कप पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया l

भारत ने 190 रनों का लक्ष्य मात्र 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पा लिया l  

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 47.4 over में 195 रन बनाते हुए 6 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया।

यह मैच पूरी तरह से राज बावा के नाम रहा जिन्होंने न सिर्फ 5 विकेट चटकाए बल्कि 35 महत्वपूर्ण रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया l
इंग्लैंड ने जेम्स रेव के शानदार 95 रनों की बदौलत 189 रनों का score बनाया l मैन ऑफ़ द मैच – राज बावा l

इससे पहले, इंग्लैंड का पांचवा विकेट भी 47 रन के स्कोर पर गिर गयाl 48/5(14.1)

U19WorldCup के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला जारी है l 

india are the 2022 ICC U19 Men’s Cricket World Cup champions

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l इंग्लैंड ने महज 18 रन पर 2 विकेट खो दिए है l 

भारत की और से रवि कुमार को दो सफलता मिली l वही तीन विकेट राज बाजवा को मिले l  

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वर्ल्ड कप-2022 का खिताबी मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पिछले 14 सत्र में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है।

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो, live-u19-wc-final-engvsind england-won-toss-elected-bat-first england-47-for-5

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पिछले 5 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है,
लेकिन इस बार भारत और इंग्लैंड दोनों ने 4-4 मैच पहले खेलते हुए जीते हैं।

BCCI सहित भारत को को पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा सभी ने वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाएं दी l 

india are the 2022 ICC U19 Men’s Cricket World Cup champions

#Rohit Sharma Wishes All The Best T0 U19 team

भारतीय टीम के लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने जूनियर टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Vinod Jain