India Virat-Kohli Announces-Retirement From-T20-International-Cricket
ब्रिजटाउन (बारबाडोस/नयी दिल्ली) केंसिंगटन ओवल : भारत को वर्ल्ड कप जीताने के बाद फाइनल के हीरो/मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास l
यानी अब विराट कोहली भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेलेंगे l इससे अच्छा मौक़ा विराट के लिए नहीं हो सकता था l
पर उन्हें अभी टी20 में भारत के लिए और योगदान देने की जरुरत थी l फैन्स उनके इस फैसलें से काफी दुखी हैl
आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट का यह फैसला काफी चौकाने वाला थाl
भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया।
हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया।
भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पहला टी 20 विश्व कप जीता था। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।
कोहली-हार्दिक-सूर्या सहित पूरी टीम ने भारत को दिलाई जीतl
साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रनों से हरा टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया l
विजय मुकुट हासिल हुआ संघर्षों से गुजरकर, आज जश्न का दिन है। रोहित सेना ने बारबाडोस की धरती पर झंडा गाड़ दिया।
फहरा दिया तिरंगा। 17 साल बाद भारत टी20 विश्व कप में विश्व विजेता बना है।
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले रोमांचक की पराकाष्ठा वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया,
जिसका सपना 140 करोड़ भारतीयों ने दखा था। भारतीय टीम 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।
उसके बाद से न जाने किसकी नजर लग गई थी, लेकिन इस बार 2023 में टूटे दिलों को फिर जोड़ दिया। वो करिश्मा कर दिया, जिसकी जरूरत थी।
जैसे ही भारत विश्व विजेता बना यहं भारत में आकाश आतिशबाजियों से रंग गया।