ipl-13-highlights chennai-super-kings-beat-kolkata-knight-riders-by-6-wicket man-of-the-match-ruturaj-gaikwad
दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से दी मात l
चेन्नई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में गुरुवार को केकेआर ने ओपनर नीतीश राणा (87) की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए l
जिसके बाद रविंद्र जडेजा (31*) ने अंतिम गेंद पर सिक्स से चेन्नै को जीत दिलाई।
चेन्नै के ओपन ऋतुराज गायकवाड़ ने 72 रन की बेशकीमती पारी खेली।
कोलकाता की 13 मैचों में यह 7वीं हार रही और टीम 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर ही है।
वहीं, चेन्नै को इतने ही मैचों में 5वीं जीत मिली लेकिन टीम 10 अंकों के साथ सबसे नीचे 8वें नंबर पर ही है।
ipl-13-highlights chennai-super-kings-beat-kolkata-knight-riders-by-6-wicket man-of-the-match-ruturaj-gaikwad
मैच की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (87) के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन बनाए।
राणा ने 61 गेंद की अपनी पारी में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (26) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 21) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
जिसके बाद शुभमन गिल (26) और राणा की जोड़ी ने टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई।
ipl-13-highlights chennai-super-kings-beat-kolkata-knight-riders-by-6-wicket man-of-the-match-ruturaj-gaikwad
गिल ने दीपक चाहर की मैच की पहली दो गेंदों पर चौके के साथ शुरुआत की जबकि राणा ने भी इसी ओवर में चौके से खाता खोला।
गिल ने सैम करन पर भी चौका जड़ा। राणा ने लुंगी गिडी का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिशेल सैंटनर की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा।
टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 48 रन बनाए।
गिल और राणा ने नाइट राइडर्स के लिए मौजूद सत्र की पहले विकेट की पहली अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
धोनी ने इसके बाद गेंद कर्ण शर्मा को थमाई और इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया।
ipl-13-highlights chennai-super-kings-beat-kolkata-knight-riders-by-6-wicket man-of-the-match-ruturaj-gaikwad
गिल ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। सुनील नरेन (7) ने कर्ण पर छक्के से खाता खोला
लेकिन सैंटनर ने अगले ओवर में इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे।
केकेआर का पहला विकेट 53 और दूसरा विकेट 60 के टीम स्कोर पर गिरा।
कप्तान इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे।
कार्तिक ने गिडी पर दो चौके जबकि अगले ओवर में करन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।
पारी के अंतिम ओवर में गिडी ने मॉर्गन (15) को पविलियन भेजा।
नाइट राइडर्स ने टीम ने अंतिम छह ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 75 रन जोड़े।
चेन्नै के लिए गिडी ने 2 विकेट झटके जबकि सैंटनर, जडेजा और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नै टीम को शेन वॉटसन और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी।
दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और वॉटसन को पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच करा दिया।
ipl-13-highlights chennai-super-kings-beat-kolkata-knight-riders-by-6-wicket man-of-the-match-ruturaj-gaikwad
वॉटसन ने 19 गेंदों पर 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए।
केकेआर टीम इस हार के बाद 5वें नंबर पर ही है और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने को टॉप-4 में होना जरूरी है।
उससे ऊपर किंग्स इलेवन पंजाब के भी 12 ही अंक हैं। वहीं टॉप पर मौजूद मुंबई इंडियंस को इस जीत से फायदा मिला
और वह 16 अंकों के साथ क्वॉलिफाइ कर गई है। अब कोलकाता को अपने अगले मैच में जीत तो चाहिए ही,
साथ ही उम्मीद करनी होगी कि उसे दूसरी टीमों से भी अनुकूल परिणाम मिले।