Highlights KXIPvDC : पंजाब की दिल्ली पर शानदार जीत, मैच के हीरो रहे शिखर धवन

IPL 13 38वां मैच : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 164 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया l  जवाब में पंजाब की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और दिल्ली को 5 विकेट से हरा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की

Highlights KXIPvDC : पंजाब की दिल्ली पर शानदार जीत, मैच के हीरो रहे शिखर धवन

ipl 13 highlights kings-xi-punjab-beat-delhi-capitals-by-5-wickets man of the match shikhar dhawan 

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 38वें मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से शिकस्त दे दी l 

इस मैच में शिखर धवन ने फिर शतक लगाया, दिल्ली मैच हार गयी पर इस मैच के हीरो शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l 

वह आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हो गए है l 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 164 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया l 

जवाब में पंजाब की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और दिल्ली को 5 विकेट से हरा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की l 

मैच की शुरुआत में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ा।

चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने टी20 करियर का पहला शतक (नाबाद 101) बनाने वाले धवन दमदार फॉर्म में नजर आए।

उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।वह आईपीएल में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

दिल्ली की पारी पूरी तरह से धवन के इर्द गिर्द घूमती रही क्योंकि उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (28 रन देकर दो) और स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल (31 रन देकर एक),

मुरुगन अश्विन (33 रन देकर एक) और रवि बिश्नोई (तीन ओवर में 24 रन) ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही

पिच पर बाकी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन धवन के सामने उनकी एक नहीं चली।

कप्तान श्रेयस अय्यर (12 गेंद पर 14) ने अपना विकेट इनाम में दिया। चोट से उबरकर वापसी करने वाले ऋषभ पंत (20 गेंदों पर 14 रन)

जितने समय क्रीज पर रहे रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। मार्कस स्टॉयनिस (9) भी डेथ ओवरों में धवन को सहारा नहीं दे पाए।

शिमरोन हेटमायर (10) आखिरी गेंद पर पविलियन लौटे। पंजाब के लिए शमी ने 2 विकेट झटके जबकि मुरुगन अश्विन, नीशम और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।

165 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान लोकेश राहुल को पारी के तीसरे ओवर में अक्षर पटेल ने शिकार बनाया।

राहुल को डैनियल सैम्स ने लपका जिन्होंने 11 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका, 1 छक्का जड़ा।

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 2 विकेट गिरे। धुरंधर क्रिस गेल (29) को उन्होंने पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया

जबकि पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल (5) रन आउट हो गए। पंजाब के 3 विकेट 56 रन तक गिर गए।

3 विकेट गिरने के बाद पंजाब को निकोलस पूरन ने संभाला और ग्लेन मैक्सवेल संग पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर रबाडा को विकेट दे बैठे।

उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। फिर ग्लेन मैक्सवेल भी 32 के निजी स्कोर पर रबाडा का ही शिकार बने।

टीम का 5वां विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 3 चौके लगाए।

Ravi: