Highlights MIvDC : बुमराह-बोल्ट की घातक गेंदबाजी व ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई की आसान जीत

IPL 2020 : मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया, 18 अंकों के साथ मुंबई टॉप पर

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan, MIvDC : बुमराह-बोल्ट की घातक गेंदबाजी व ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई की आसान जीत

ipl-13-highlights MIvDC : बुमराह-बोल्ट की घातक गेंदबाजी व ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई की आसान जीत

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से मात दी l

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

जसप्रीत बुमराह (17/3) और ट्रेंट बोल्ट (21/3) की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए

पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रनों का स्कोर ही बना पाई।

जवाब में मुंबई के ओपनर डि कॉक और किशन ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ डाले।

किशन ने नाबाद 72 रनों के दौरान 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने ही विनिंग सिक्स भी लगाया।

डि कॉक ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 और सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

इस तरह से मुंबई ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की l ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया l

मैच की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीता व दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया l

शानदार फॉर्म में चल रहे बुमराह और बोल्ट ने मुंबई के लिए शानदार बोलिंग की l

बुमराह ने चार ओवर में महज 17 रन दिए जबकि बोल्ट ने इतने ओवर में ही सिर्फ 21 रन खर्च किए।

दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (25) ही मुंबई के गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके

जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (21) जीवन दान मिलने के बाद भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।

शानदार लय में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पारी की तीसरी गेंद पर खाता खेले बगैर पविलियन लौट गए।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पॉइंट पर उनका शानदार कैच लपका।

अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में वापस आए पृथ्वी साव ने तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ दो चौके जरूर लगाए, 

लेकिन इस गेंदबाज ने विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराके उनकी 10 रन की पारी को खत्म किया।

दिल्ली की टीम पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 22 रन ही बना सकी।

दिल्ली की पारी का पहला छक्का आठवें ओवर में लगा जब श्रेयस अय्यर ने जयंत यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट लगाया।

पंत को 10वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कूल्टर-नाइल की गेंद पर कैच छोड़कर जीवन दान दिया।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

पोलार्ड ने 11वें ओवर में स्पिनर राहुल चाहर को गेंद थमाई जिनकी गेंद अय्यर के बल्ले के करीब से निकली और विकेटकीपर डि कॉक ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप किया।

उन्होंने 29 गेंद में 25 रन बनाए।

इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर बुमराह की गेंद को डि कॉक की हाथों में खेल गए।

बुमराह ने इसी ओवर में पंत को भी चलता किया। मैदानी अंपायर के पगबाधा आउट देने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ।

मौजूदा आईपीएल में यह छठी बार है जब बुमराह ने एक ही ओवर में दो शिकार किए।

बुमराह ने इसके बाद हर्षल पटेल को भी पगबाधा किया जबकि नाथन कूल्टर-नाइल ने 16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर (11) का विकेट लिया।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

कागिसो रबाडा रबाडा (12) आखिरी गेद पर रन आउट हुए। मुंबई के लिए कूल्टर-नाइल और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट लिए।

जवाब में बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने धांसू शुरुआत की।

ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक ने सूझबूझ के साथ आक्रामक बैटिंग की और बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 9वें ओवर में 50 रनों के पार पहुंचा दिया।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beats-delhi-capitals-by-9-wickets man-of-the-match-ishan-kishan

स्कोर छोटा था और मुंबई ने अच्छी शुरुआत की तो दिल्ली के गेंदबाजों के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं था।

उसके गेंदबाजों ने एक विकेट डि कॉक के रूप में जरूर लिया, लेकिन इसके अलावा कुछ और नहीं कर सके।

Vinod Jain: