IPL 2020 : कोरोना का साया-BCCI के सख्त निर्देश,आज से होगी IPL की शुरुआत

IPL के इतिहास का सबसे बड़ा Spot-fixing मामले में श्रीसंत पर लगा 7 साल का बैन अभी कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है.

IPL 2020 : कोरोना का साया-BCCI के सख्त निर्देश,आज से होगी IPL की शुरुआत

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

दुबई (समयधारा) : भारत देश के सबसे बड़े खेल कुंभ आईपीएल(IPL) का आज आगाज होगा l

इस आगाज के पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की l  

 BCCI ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा,

‘ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 कोविड-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।

स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।’

इस प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल-2020 के लिए गाइडलाइंस जारी की है

इसके अनुसार, मैच के दौरान स्टेडियम में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है

मैच से पहले और मैच खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगा

इन प्रेस विज्ञप्ति में  कहा गया है कि इस साल परिस्थितियों को देखते हुए यूएई मीडिया को छोड़कर कोई भी नया मीडिया पंजीकरण नहीं होगा।’

Cricket : युवराज सिंह करना चाहते है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

इसमें कहा गया, ‘बीसीसीआई लीग में दिलचस्पी के स्तर को समझता है,

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

इसलिए प्रत्येक मैच के बाद मीडिया को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा।’

जो पत्रकार इस समय बीसीसीआई से पंजीकृत हैं, वे प्रत्येक मैच से पहले और बाद में प्रेस विज्ञप्ति और नियमित अपडेट प्राप्त करते रहेंगे।

IPL 2020 : सुरेश रैना UAE से अचानक भारत लौटें, वही CSK की पूरी टीम क्वारंटाइन में है

इन प्रेस विज्ञप्ति में मैच के बाद वर्चुअल प्रेस काफ्रेंस से जुड़ने की और मैच के दिनों के दौरान टीम प्रतिनिधियों को सवाल भेजने की प्रक्रिया की जानकारी होगी।

बीसीसीआई इन मान्यता प्राप्त मीडिया को प्रत्येक मैच 35 फोटो भी मुहैया कराएगा और ऐसा पूरे टूर्नमेंट के दौरान रहेगा।

यह पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा फोटो हैं।

IPL 2020 title sponsorship के अधिकार Dream11 ने 222 करोड़ रुपए में खरीदें

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘फोटो को संपादकीय उद्देश्य के लिए ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए और प्रत्येक मंच पर बीसीसीआई/आईपीएल को श्रेय देना होगा।’

इससे पहले, 

उल्लेखनीय है कि IPL के इतिहास का सबसे बड़ा Spot-fixing मामले में श्रीसंत पर लगा 7 साल का बैन अभी कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है l 

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग (Spot-fixing) के लिए लगा सात साल का बैन रविवार को खत्म हो गया।

इस तेज गेंदबाज को शुरुआत में आजीवन बैन किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी।

37 वर्षीय श्रीसंत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बैन खत्म होने पर उनका कम से कम घरेलू करियर को दोबारा शुरू करने का इरादा है,

Dhoni-Raina: एम एस धोनी और सुरेश रैना ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

और उनके घरेलू राज्य केरल ने वादा किया है कि अगर यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित कर दे तो वे उसके नाम पर विचार करेंगे।

श्रीसंत ने बैन समाप्त होने से कुछ दिन पहले शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था कि मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह आजाद (completely free) हूं,

और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। मैं प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा फिर चाहे यह अभ्यास ही क्यों ना हो।

उन्होंने कहा कि मेरे पास अधिकतम पांच से सात साल का समय बचा है और मैं जिस भी टीम की ओर से खेलूंगा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।

IPL 2020 होगा UAE में, T-20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल का राह हुई आसान

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के कारण भारतीय घरेलू सत्र स्थगित होने के कारण यह देखना होगा कि,

अगर केरल उन्हें मौका देने का फैसला करता है तो वह कब वापसी कर पाएंगे। भारत का घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है,

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

लेकिन महामारी के कारण पूरा कार्यक्रम अस्त व्यस्त हो गया है। IPL के 2013 सत्र में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा था,

लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे बैन को घटाकर सात साल का कर दिया था।

श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 87, वनडे में 75 जबकि टी-20 क्रिकेट में 7 विकेट उनके नाम पर है।

श्रीसंत एक आक्रामक तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं और उनके सेलीब्रेशन का अंदाज सबसे अलग था,

लेकिन बैन के बाद इन सब पर ब्रेक लग गया था।

ipl-2020-advisory no-stadium-access-for-media  only-post-match-press-meet-mandatory

Vinod Jain: