breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights MIvDC : बुमराह की घातक गेंदबाजी से मुंबई IPL 13 के फिनाले में

IPL 2020 : मुंबई ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, मैन ऑफ़ द मैच - जसप्रीत बुमराह

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हरा एक बार फिर फिनाले में शान से कदम रखा l

दिल्ली ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनायें l

जवाब में दिल्ली की टीम 143 रन ही बना सकी l मुंबई ने दिल्ली को 57 रनों से हरा दीया l

रिकॉर्ड 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई एक बार फिर IPL के फाइनल में पहुँच गयीl 

मैन ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए दिया गया l 

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (51) और ईशान किशन (55*) ने अर्धशतक जड़े,

जबकि ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 40 और हार्दिक ने नाबाद 37 रन बनाए। 201 रन के टारगेट का पीछा करते हुए

दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने 65 रन की पारी खेली।

वहीं, मुंबई के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मात्र 13 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।

अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से मिले झटकों के बावजूद मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव

और ईशान किशन के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

 

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

अश्विन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन इस बीच क्विंटन डि कॉक (25 गेंदों पर 40),

सूर्यकुमार (38 गेंदों पर 51 रन, छह चौके, दो छक्का) और किशन (30 गेंदों पर नाबाद 55, चार चौके, तीन छक्के) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

IPL 2020 : मुंबई ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, मैन ऑफ़ द मैच - जसप्रीत बुमराह
IPL 2020 : मुंबई ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, मैन ऑफ़ द मैच – जसप्रीत बुमराह

आईपीएल में पिछले 26 में से 20 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं

और इसलिए अय्यर ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी सौंपने में कोई देर नहीं लगाई।

डि कॉक ने डेनियल सैम्स के पहले ओवर में तीन चौकों की मदद से 15 रन जुटाए

लेकिन रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे।

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर रोहित को पगबाधा आउट कर दिया।

रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक 13 बार शून्य पर आउट होने के हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के रेकॉर्ड की बराबरी की।

डि कॉक ने अपने आक्रामक तेवर बरकरार रखे और नए बल्लेबाज सूर्यकुमार ने उनका पूरा साथ दिया

जिससे मुंबई ने पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 63 रन पर पहुंचाया।

सूर्यकुमार ने अश्विन को निशाने पर रखकर उन पर दो छक्के लगाए

लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने डि कॉक को हवा में लहराता कैच देने के लिए मजबूर किया।

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

डि कॉक ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। नोर्त्जे ने सूर्यकुमार को पविलियन भेजा

जिन्होंने सीमा रेखा पर कैच देने से पहले मिडविकेट पर दर्शनीय चौके से अर्धशतक पूरा किया था।

सूर्यकुमार ने सीजन का चौथा और 100वें आईपीएल मैच में 11वां अर्धशतक जड़ा।

अश्विन ने पोलार्ड को खाता भी नहीं खोलने दिया। किशन ने इसके बाद गियर बदले।

किशन का रबाडा पर डीप स्क्वायर लेग पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था।

क्रुणाल भी नोर्त्जे पर छक्का जड़कर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर आसान कैच दे बैठे।

सैम्स के 18वें ओवर में हार्दिक ओर किशन ने छक्के लगाए।

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

हार्दिक ने रबाडा और नोर्त्जे पर दो छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया।

किशन ने नोर्त्जे की पारी की आखिरी गेंद छक्के के लिए भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने इस सीजन का अपना चौथा और IPL करियर का 7वां अर्धशतक जड़ा।

201 रन के मुश्किल टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत बेहद खराब रही

और उसके 2 विकेट पहले ही ओवर में गिर गए। पेसर ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी साव (0) को डि कॉक के हाथों कैच करा दिया।

फिर 5वीं गेंद पर रहाणे को lbw आउट कर दिया। अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन (0) को बोल्ड कर दिया

जिससे दिल्ली के 3 विकेट खाता खोले बिना ही गिर गए।

दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर (12) को जसप्रीत बुमराह ने रोहित के हाथों कैच करा दिया।

अय्यर ने 8 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। दिल्ली का चौथा विकेट चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर गिरा।

ipl-2020-qualifier-1 mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-57-run man-of-the-match-jasprit-bumrah

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (3) से उम्मीदें थीं कि वह संभलकर खेलेंगे

लेकिन क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह सूर्यकुमार को कैच दे बैठे

जिससे दिल्ली का 5वां विकेट 41 के टीम स्कोर पर गिर गया।

दिल्ली के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने 65 रन की जुझारू पारी खेली।

यदि वह क्रीज पर नहीं जमते तो दिल्ली की हार का अंतर काफी बड़ा हो सकता था।

स्टॉयनिस ने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।

उन्होंने 36 गेंदों पर मौजूदा सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। स्टॉयनिस ने 46 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके, 3 छक्के लगाए।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button