breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

CSKvsRR : 2 गेंद 27 रन, चेन्नई की हार, धोनी का गुस्सा, संजू सैमसन बने मैच के हीरो.

IPL 2020 4th Match : राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से दी मात, मैन ऑफ़ द मैच - संजू सैमसन

ipl-2020 rajsthan-royal-beat-chennai-super-kings-by-16-runs cskvsrr

दुबई (समयधारा) :  आईपीएल 2020 (IPL 13) में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था l

मैच में रनों की बरसात हुई l इस बारिश के बीच RR ने CSK को 16 रनों से मात दे दी l मैन ऑफ़ द मैच – संजू सैमसन रहे l 

शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के चौथे मुकाबले में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम

राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए l  जिसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। 

मैच की शुरुआत में CSK ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l 

ipl-2020 rajsthan-royal-beat-chennai-super-kings-by-16-runs cskvsrr

संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने धुआधार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को 216 रन के महत्वपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया l 

जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 16 रन पीछे रह गयी l 

मैन ऑफ़ द मैच – संजू सैमसन ने सिर्फ 32 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली, अपनी इस पारी में उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के भी लगायें l

चेन्नै सुपर किंग्स के लिए सैम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि पीयूष चावला, लुंगी गिडी और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला।

राजस्थान ने सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नै को मात दी और जीत से आगाज किया।

वही चेन्नै ने सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई को हराया था।

मैच का सबसे महत्वपूर्ण ओवर रहा राजस्थान रॉयल के लिए जिसने मैच के अंतिम ओवर में महज दो गेंदों में 27 रन बनायें l

इस अंतिम ओवर में 30 रन बने l दो गेंदों में एक गेंद पर 6 फिर बाद में तीन नो बाल पर 3 छक्के तो कुल मिलाकर सिर्फ दो गेंदों में 27 रन बनायें l

बात करें चेन्नई की तो CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 37 गेंदो की अपनी पारी में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।

उन्होंने आईपीएल में अपना 14वां अर्धशतक जड़ा। ipl-2020 rajsthan-royal-beat-chennai-super-kings-by-16-runs cskvsrr

चेन्नै को शेन वॉटसन और मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर 56 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

दोनों ही बल्लेबाज मात्र 2 रन के अंतराल पर पविलियन लौट गए। वॉटसन को राहुल तेवतिया ने बोल्ड किया

जबकि टीम के 58 के स्कोर पर विजय को गोपाल की गेंद पर टॉम करन ने लपका।

वॉटसन ने 21 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के जड़े जबकि विजय ने इतनी ही गेंदों पर 3 चौके लगाए।

राजस्थान के स्पिनर राहुल तेवतिया ने पारी के 9वें ओवर में लगातार गेंदों पर सैम करन और ऋतुराज गायकवाड़ को पविलियन की राह दिखा दी।

दोनों को संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया।

ipl-2020 rajsthan-royal-beat-chennai-super-kings-by-16-runs cskvsrr

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button