breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

केंद्र ने “एक देश-एक चुनाव” के लिए कमेटी बनाईं, पूर्व राष्ट्रपति कोविदं होंगे अध्यक्ष

वन नेशन वन इलेक्शन(One Nation One Election) का केंद्र का नया फार्मूला,

Center-forms-committee-for one-nation-one-election former-president-kovind-will-be-the-chairman

नयी दिल्ली (समयधारा) : केंद्र सरकार ने “एक देश-एक चुनाव” के लिए एक कमेटी बनाईं है l

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है l

उल्लेखनीय है कि कल ही केंद्र सरकार ने पांच दिन के लिए संसद का विशेष सत्र (Special Session of Parliament) बुलाने की बात की है।

अमृत काल के बीच ‘संसद का विशेष सत्र’ 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है जिसमें पांच बैठकें होंगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

अमृत काल के बीच इस संसद के विशेष सत्र में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।

Rules change 1st September 2023:आज 1 सितंबर से बदल गए कई अहम नियम,फटाफट जानें यहां

Rules change 1st September 2023:आज 1 सितंबर से बदल गए कई अहम नियम,फटाफट जानें यहां

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं।

Center-forms-committee-for one-nation-one-election former-president-kovind-will-be-the-chairman

संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

हालांकि, यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में G-20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है।

जोशी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का ‘मानसून सत्र’ चला था।

इस दौरान काफी हंगामा हुआ था। इस सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष मणिपुर हिंसा मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के साथ चर्चा पर अड़ा था।

चुनावी तोहफा! घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता,जानें अपने शहर में LPG Cylinder के लेटेस्ट रेट

सरकार गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ चर्चा की बात कह रही थी। इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर गतिरोध रहा।

Center-forms-committee-for one-nation-one-election former-president-kovind-will-be-the-chairman

Friday Thoughts: जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,गलत होकर खुद को…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button