क्रिकेट

#IPL2021 का मैच अब स्टेडियम में देख सकेंगे दर्शक,जानें कब-कहां से मिलेंगे टिकट

आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021)का पहला चरण भारत में खेला गया था,जिसमें कई क्रिकेट खिलाड़ियों सहित सपोर्टिंग स्टाफ भी करोना पॉजिटिव हो गए थे,जिसके कारण इसे रद्द कर दिया गया था।हालांकि आईपीएल(IPL)के पहले चरण में दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति नहीं थी

Share

IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again

नईदिल्ली:IPLफैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

अब आप पहले की ही तरह आईपीएल 2021(IPL2021)का मैच स्टेडियम में जाकर देख सकते(IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again)है। 

आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021)का पहला चरण भारत में खेला गया था,जिसमें कई क्रिकेट खिलाड़ियों सहित सपोर्टिंग स्टाफ भी करोना पॉजिटिव हो गए थे,जिसके कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

हालांकि आईपीएल(IPL)के पहले चरण में दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति नहीं थी,

लेकिन अब चूंकि आईपीएल का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाने वाला है,तो IPL फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत दे दी(IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again) गई है।

जी हां,19 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे फेज में सीमित दर्शक स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

इस खबर से आईपीएल फैंस(IPL Fans) और टीम खुशी से झूम उठे है और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स बनाकर अपनी खुशी हैशटैग #IPL2021 के साथ इजहार कर रहे है।

IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again

IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again

पहला मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेला जाएगा।

आईपीएल मैच के टिकट कब से मिलेंगे?

IPL का दूसरा चरण 15 अक्टूबर तक होगा। 27 दिनों के भीतर 31 मुकाबले खेले जाएंगे।

आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘मुंबई-चेन्नई मैच महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 हालात से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत करेगा।’

बता दें कि स्टेडियम में उन्होंने लोगों को आने की अनुमत होगी, जो वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं।

फैंस टूर्नामेंट के लिए 16 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से टिकट खरीद सकते हैं।

इसके अलावा PlatinumList.net पर भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।

 

आईपीएल मुकाबला इन तीन जगहों पर खेला जाएगा

IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again

आईपीएल के14वां सीजन इस साल मई में स्थगित हुआ था। तब तक टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।

अब बचे हुए मैच यूएई में तीन जगह- दुबई, अबु धाबी और शारजाह पर खेले जाएंगे। दुबई में 13,  शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मैच(IPL-2021 schedule)होंगे।

भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने आईपीएल(IPL) के लिए कड़ा नियम बनाए हैं ताकि बायो-बबल का उल्लंघन ना हो सके।

बोर्ड ने 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी बनाई है, जिनका आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को पालन करना होगा।

गौरतलब है कि पहले चरण में के दौरान बायो-बबल को लेकर लापरवाही बरतने की खबरें आई थीं।

IPL-2021-fans-can-watch-match-in-stadiums-again

Niraj Jain