Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

IPL 2021 : दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हराया, श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला.

IPL 2021 Highlights DCvsSRH-दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम, RRvsDC IPL 14 match news

IPL 2021 Highlights DCvsSRH Delhi Beat Rajasthan by 33 runs 

अबू धाबी (समयधारा) : दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हरायाl 

इस जीत के साथ ही दिल्ली आईपीएल-14 (IPL 2021) के प्ले ऑफ में पहुँचनें वाली पहली टीम बन गयीl

दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला l उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनायेंl

जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 121 रन ही बना पायीl

इस तरह से दिल्ली ने यह मैच 33 रनों से जीत लियाl  मैन ऑफ द मैच का ख़िताब श्रेयस अय्यर को मिलाl 

इससे पहले, आईपीएल(IPL) 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला जारी हैl 

राजस्थान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लियाl

दिल्ली ने श्रेयस अय्यर के 43 रन,हेट्मयेर 28 व पंत 24 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनायेंl  

वही DELHI ने 15 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर उसने 15 ओवर में 104 रन बना लिए हैl 

राजस्थान ने 157 रन का पीछा करने उतरीl उसकी शुरुआत काफी खराब रहीl

IPL 2021 Highlights DCvsSRH Delhi Beat Rajasthan by 33 runs 

राजस्थान ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गँवा दियाl वही दूसरें ओवर में पहली ही गेंद पर दूसरा विकेट गँवायाl

रेगुलर अंतराल पर विकेट व दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने राजस्थान की एक न चली और राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाएl

इस तरह से यह मैच में वह 33 रन से पीछे रह गयाl राजस्थान के कप्तान/विकेटकीपर ने नाबाद 70 रन बनायेंl

इस मैच के जीतने के साथ ही दिल्ली के 16 अंक हो गए और वह प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी l

वही राजस्थान के 8 अंक है और वह अभी भी प्ले ऑफ की दोड़ में हैl

आगे राजस्थान-मुंबई-बैंगलोर व कोलकाता के बीच प्ले ऑफ को लेकर काफी कड़ा मुकाबला नजर आ सकता हैl

पंजाब और हैदराबाद एक तरह से प्ले ऑफ की दोड़ से लगभग बाहर ही हो गए हैl 

आईपीएल 14 के सभी मुकाबलें 15 अक्टूबर को फाइनल के दिन खत्म हो जायेंगेl      

Vinod Jain: