breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

NOV Bank Holiday नवंबर में सिर्फ 13 दिन ही होगा बैंकों में काम, जाने वजह

नवंबर में धनतेरस, दिवाली (Diwali) और छठ पूजा समेत गुरु नानक जयंती पर छुट्टियों के कारण बैंकों के कामकाज प्रभावित होंगे.

november me 17 din rahenge Bank band 

नई दिल्ली: इस बार नवंबर में काफी बैंक हॉलिडे हैl अक्सर नवंबर का महीना फेस्टिव सीजन का होता है।

धनतेरस,दिवाली (Diwali) और छठ पूजा समेत गुरु नानक जयंती के कारण बैंकों के कामकाज प्रभावित होंगे।

त्योहारी मौसम में पैसों की जरूरत के चलते लोगों को बैंक में लेनदेन करना पड़ता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप जानें नवंबर के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे या उनमें कितने दिन छुट्टी रहेगी।

सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक नवंबर में कुल 17 दिन बंद (Banks holidays for 17 days in November) रहेंगे

इन 17 दिनों में बैंकों के रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी आ रही है,

इसलिए 17 दिन बंद होने के कारण बैंकों का काम काफी प्रभावित होगा।

WhatsApp पर Payment के लिए अब देना होगा ID प्रूफ! जानें और क्या बदलेगा

november me 17 din rahenge Bank band 

हम आपको बताते है कि नवंबर में 17 दिन बैंकों की छुट्टियां होने पर भी आपकों बैकों की सर्विस कैसे और कब मिलेगी ।

17 दिनों की छुट्टियों का सबसे बड़ा पहला कारण है कि नवंबर के महीने में बैंक 4 दिन रविवार की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। इसके बाद 2 दिन शनिवार के सेकेंड सेटरडे (Second Saturday holiday) की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

Dhanteras 2021 जानें कब है धनतेरस, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें?

आमतौर पर रविवार और शनिवार के इन दिनों में बैंक वैसे भी बंद ही रहते है तो ग्राहक मानसिक रूप से तैयार होता ही है कि भई आज तो बैंक बंद होगा।

इसके बाद वर्किंग डेज में 19 नवंबर शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे चूंकि इस दिन गुरु नानक जयंती(Guru Nanak Jayanti) है।

november me 17 din rahenge Bank band 

धनतेरस पर गल्ती से भी न खरीदें यह वस्तुएं, नहीं तो…

राज्यवार इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद

  1. 1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव- इम्फाल और बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।
  2. 3 नवंबर- नरक चतुरदशी की वजह से बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।
  3. 4 नवंबर- दीपावली और काली पूजा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदाराबाद, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, लखनऊ जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
  4. 5 नवंबर- गोवर्धन पूजा- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गंगटोक, देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
  5. 6 नवंबर- भाई दूज की गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
  6. 7 नवंबर- रविवार की छुट्टी
  7. 10 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे।
  8. 11 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 12 नवंबर- वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  10. 13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  11. 14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  12. 19 नवंबर- गुरू नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, गंगटोक, हैदाराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।
  13. 21 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  14. 22 नवंबर- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरू में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
  15. 23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के कारण इस दिन शिलांग में बैंक नहीं खुलेंगे।
  16. 27 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  17. 28 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली हो या छठ पूजा त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी 2 NOV से, जाने सभी डिटेल्स

november me 17 din rahenge Bank band 

इन छुट्टियों के दौरान सभी बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन मोबाइल, ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी रहेगी।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button