क्रिकेट

Match Preview DCvsCSK : फाइनल में चेन्नई की इडली या दिल्ली की चाट, फैसला होगा आज

IPL 14 : आज आईपीएल के पहले क्वालीफ़ायर में अंक तालिका की सरताज पहली दो टीमों का मुकाबला होगा

Share

IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk  IPL-2021

दुबई/नयी दिल्ली (समयधारा):आज आईपीएल (IPL-14) के पहले क्वालीफ़ायर में अंक तालिका की सरताज पहली दो टीमों का मुकाबला होगा l

यानी की चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा l इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी l

वही जो टीम यह मुकाबला हारेगी उसे एक और मौक़ा मिलेगा फाइनल में जाने का l

क्वालीफ़ायर-2 को जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफ़ायर-1 से हारने वाली टीम का मुकाबला होगा l  

अभी तक के आईपीएल के सभी मुकाबलें बेहद ही रोमांचक रहे है l

Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं

पहले मुकाबलें से लेकर 8 अक्टूबर को खेलें गएँ दोनों मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे l

मुंबई इंडियंस रन रेट की वजह से क्वालीफाई नही कर पायी l  वही बैंगलोर भी रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर रही l

कोलकाता ने एक तरफ़ा मुकाबलें में राजस्थान को मात देकर नेट रन रेट से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया l

हैदराबाद हो या राजस्थान या फिर पंजाब सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल में रोमांच बनायें रखा l

आज जब पहला क्वालीफ़ायर खेला जाएगा l तो दिल्ली के लिए इतिहास बनाने का सुनहरा मौक़ा होगा l

3 बार की विजेता चेन्नई को चारों खाने चित्त कर फाइनल में प्रवेश कर आईपीएल 14 की ट्राफी जीतने काl

अब बात करते है टीम की (IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk  IPL-2021)

चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है l चेन्नई के ओपनर्स ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई है l

तो मिडिल आर्डर में हरफनमौला रविन्द्र जडेजा टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहे l

अगर चेन्नई को यह मैच अपने नाम करना है तो उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करना होगा l

क्योंकि दिल्ली को कम आंकना उसकी सबसे बड़ी भूल होगी l इस आईपीएल के दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी है l 

वही आईपीएल के इतिहास की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली को कई मौकों पर मात दी है l

अब आज किस टीम का पलड़ा होगा भारी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l

बात करें इस मैदान की तो जहाँ चेन्नई लगातार तीन मुकाबलें इस मैदान पर गँवा चुकी है जिसमे से एक मुकाबला दिल्ली के साथ भी था l

वही दिल्ली भी पिछला मुकाबला बैंगलोर से हार चुकी है इसी मैदान पर,  तो मुकाबला बराबरी का रहेगा ही l 

इस बार अंक तालिका में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार रही l (IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk  IPL-2021)

  1. Delhi Capitals  मैच 14 जीत 10 हार 4 पॉइंट्स 20 नेटरनरेट +0.481
  2. Chennai Super Kings मैच 14 जीत 9 हार 5 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.455
  3. Royal Challengers Bangalore मैच 14 जीत 9 हार 5 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट -0.140
  4. Kolkata Knight Riders मैच 14 जीत 7 हार 7 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट +0.587
  5. Mumbai Indians  मैच 14 जीत 7 हार 7 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट -0.116
  6. Punjab Kings मैच 14 जीत 6 हार 8 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.001
  7. Rajasthan Royals मैच 14 जीत 5 हार 9 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.993
  8. Sunrisers Hyderabad मैच 14 जीत 3 हार 11 पॉइंट्स 6 नेटरनरेट -0.545

 

Niraj Jain