क्रिकेट

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल

IPL Team Auction: CVC Capital की झोली में अहमदाबाद वही RPSG ग्रुप की झोली में लखनऊ टीम गयी

Share

IPL Team Auction Ahmadabad aur Lucknow do nayi team ipl me shamil 

मुंबई (समयधारा) : आखिरकार आईपीएल में दो नईं टीमों का आगमन हो ही गया l   

इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के अगले संस्करण से दो नई टीमें खेंलेगी। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ हैं।

अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) ने 5200 करोड़,

जबकि लखनऊ को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा।

दोनों टीमों का पूरा नाम बाद में ऐलान किया जाएगा। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है लखनऊ टीम का नाम लखनऊ यूनाइटेड फ्रंट हो सकता है।

क्रिकइंफो से बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि वे आईपीएल में वापसी करके खुश हैं। अभी तो यह शुरुआत है।

हम अच्छी टीम बनाएंगे। बता दें कि इससे पहले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने पुणे की टीम खरीदी थी।

IPL Team Auction Ahmadabad aur Lucknow do nayi team ipl me shamil 

पुणे की टीम 2016 और 2017 में आईपीएल में खेली भी थी। हालांकि बाद में इसे आईपीएल से हटा लिया गया।

बीसीसीआई को आईपीएल के लिए दो नई टीमों की नीलामी से करीब 12,290 हजार करोड़ रुपए मिले है।

दो नई टीमों के लिए 6 शहरों के बीच में रेस थी। इनमें अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा टक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम था।

लखनऊ की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है।

ताज दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम की नीलामी के लिए 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।

बोली लगाने वालों में इंग्लैंड की मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी शामिल थी।

IPL Team Auction Ahmadabad aur Lucknow do nayi team ipl me shamil 

बीसीसीआई ने नई टीमों के लिए 2000 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया था।

लखनऊ टीम को खरीदने वाला आरपी संजीव गोयनका ग्रुप भारतीय कारोबारी समूह है।

वहीं अहमदाबाद टीम को खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल अमेरिका की प्राइवेट एक्विटी कंपनी है।

कंपनी ने इससे पहले फॉर्मूला-1 में भी साझेदारी खरीदी थी।

अमेरिकी फर्म ने पिछले दिनों सिक्स नेशंस रग्बी टूर्नामेंट में 14.3 फीसदी हिस्सेदारी 509 मिलियन डॉलर में खरीदी है।

Vinod Jain