jane ipl 2022 retention all news updates in hindi
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश में खेल के सबसे बड़े महाकुम्भ IPL 2022 की तैयारी शुरू हो गयी हैl
इस साल दो नई टीमें साथ जुड़ रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद के आने के साथ ही आईपीएल में अब कुल 10 टीमें हो गई हैं।
अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना अभी बाकी है इससे पहले टीमें तैयारियों में जुट चुकी हैं।
आज टीमें उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपेंगी जिन्हें वे रिटेन कर रही हैं।
Ind Vs SA test Series:Confrim! हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर,बीसीसीआई ने यह बताई वजह
इस बार 8 टीमों ने कई धुरंधर खिलाडियों को आईपीएल की टीमों ने रिटेन नहीं किया हैl
इसका मतलब अब यह नामचीन खिलाड़ी आईपीएल 2022 के महाऑक्शन में नीलामी में होंगेl
चलियें पहले बताते है किस टीम ने किस खिलाड़ीयों को रिटेन किया है l
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्रसिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, रविन्द्र जडेजा
- मुंबई इंडियन्स (MI) : रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, केयर्न पोलार्ड
- कोलकाता नाइट्स राइडर्स (KKR) : सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवती, वेंकटेश अय्यर
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : केन विलियमसन, अब्दुला समद, उमरान मलिक
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) : ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल,
- राजस्थान रॉयल (RC) : संजू सेमसन, जोस बटलर, यशस्वी अग्रवाल
- पंजाब किंग्स (PBKS) : मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
- रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
अब जानते है किस टीम ने किस खिलाड़ी को किस कीमत में किया है रिटेन l
jane ipl 2022 retention all news updates in hindi
- बैंगलोर (RCB)
बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली को 15 करोड़ को, मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रीटेन किया है।
- चेन्नई (CSK)
चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ में l महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में वही ऑलराउंडर मोईन अली को 8 करोड़ में किया रीटेन l रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ में किया रिटेन l
अब जानते है रिटेन करने पर किस टीम को कितने पैसे खर्च करने पड़ते है l
हर टीम के पास 90 करोड़ होते है और अगर वह खिलाड़ियों को रिटेन करते है तो उन्हें अपने 90 करोड़ में से रिटेन खिलाडियों के पैसें कम हो जायेंगे l वो इस प्रकार है l
jane ipl 2022 retention all news updates in hindi
- अगर कोई टीम सिर्फ 1 खिलाडी को रिटेन करती है तो उसे 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे l
- कोई टीम 2 खिलाडी को रिटेन करती है तो उसे 14 करोड़ वही दूसरें खिलाडी के लिए 10 करोड़ देने होंगे रुपये यानी कुल 24 करोड़ खर्च करने होंगे l
- अगर कोई टीम 3 खिलाडी को रिटेन करती है तो उसे 15 करोड़+11 करोड़+7 करोड़ रुपये यानी कुल 33 करोड़ खर्च करने होंगे l
- अगर टीम सिर्फ 4 खिलाडी को रिटेन करती है तो उसे 16 करोड़+12 करोड़+8 करोड़ +6 करोड़ रुपये यानी कुल 42 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे l
अन्य टीमों ने भी किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किये रिटेन उसका पता भी जल्द ही चलेगा l
अब जानते है मौजूदा 8 टीमों में किस टीम के पास कितने पैसे बचे है :
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 42 करोड़
- मुंबई इंडियन्स (MI) : 42 करोड़
- कोलकाता नाइट्स राइडर्स (KKR) :
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : 33 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) : 33 करोड़
- राजस्थान रॉयल (RC) : 33 करोड़
- पंजाब किंग्स (PBKS) : 24 करोड़
- रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : 33 करोड़