live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
दुबई (समयधारा) : एशिया कप के दुसरें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है l
भारत का पहला विकेट गिर गया है और भारत ने 5 ओवर में 29 रन बना लिए है l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला l भारत ने पाक को 147 रनों पर ढेर कर दिया l
हार्दिक ने 3 विकेट, भुवनेश्वर ने 4 विकेट हर्षदीप सिंह ने 2 आवेश खान को 1 विकेट मिला l
पाकिस्तान की और से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनायें l
इससे पहले,
भारत और पाकिस्तान के बीच के महामुकाबलें का दिन आ ही गया l आज एशिया कप में जब यह दोनों टीमें एक दुसरें से दो दो हाथ करेंगी
live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
तो खेल के इस महामुकाबले को देखने के लिए सभी खेल प्रेमी क्रिकेट प्रेमी की नजरें इस खेल पर टिक जायेगी l
सबसे पहेल हम आपको इस मुकाबले में खेले जाने वाले प्लेइंग XI के बारें में बताते है l
इंडिया प्लेयिंग इलेवन (India Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार
live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
पाकिस्तान प्लेयिंग इलेवन (Pakistan Playing XI)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह
इससे पहले,
आज से करीब 10 महीने पहले दुबई में टीम इंडिया (India National Cricket Team) को जो हार का दाग
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) ने दिया था, उसे धोने का वक्त आ गया है।
एक बार फिर दोनों टीमें उसी मैदान पर क्रिकेट के उसी सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने सामने होने जा रही है।
इन दो टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इसी मैदान पर टी20 विश्व कप के दौरान हुई थी जहां,
कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से टीम इंडिया को दस विकेट से मात देकर विश्व कप में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा था।
अब बल्लेबाजी के नए अप्रोच के साथ तैयार एक कप्तान और वापसी करने को बेताब एक अनुभवी बल्लेबाज की अगुआई में भारत एशिया कप के इस महत्वपूर्ण मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरेगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले एक दशक से सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।
भारत के यह दोनों अनुभवी बल्लेबाज अब कहानी बदलने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे।
रोहित जहां अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को अपने इस चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे,
वही कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा।
भारतीय टीम का इससे भी बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देना होगा।
live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई और ऐसे में वह किसी बड़े टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं।
इस तरह से हुए एक दूसरे के खिलाड़ियों के खेल से अपरिचित रहते हैं।
पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान का सामना किया था तो उन्हें पता नहीं था शाहीन शाह अफरीदी के खेल में कितना निखार आ गया है
और इसका परिणाम यह रहा भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अफरीदी ने अपने पहले दो ओवर में ही भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी।
लेकिन इस बार अफरीदी पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए मौजूद नहीं होंगे क्योंकि घुटना चोटिल होने के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
यदि पाकिस्तान को अफरीदी की कमी खलेगी तो भारत के लिए भी जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति किसी झटके से कम नहीं है।
वह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। उनके अलावा टी20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल भी पसलियों की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।
बुमराह और हर्षल का भारतीय एकादश में नहीं होना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए लॉटरी निकलने जैसा मामला है।
live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
इन दोनों की गैरमौजूदगी से भारतीय अटैक भी थोड़ा कमजोर हुआ है।
जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसके कप्तान और मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों से भिन्न हैं।
match preview in hindi india vs pakistan asia cup 2022
वह शांत चित्त खिलाड़ी हैं जिसका की टीम को फायदा ही हुआ है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शीर्ष क्रम में मजबूत जोड़ी है,
और उन्होंने पिछले साल भारतीय लक्ष्य को हासिल करके अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया था।
नंबर तीन पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है।
आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी नियमित तौर पर एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया है।
भारत के लिए बॉलिंग कॉम्बिनेशन को सुलझाना आसान नहीं होगा।
पेसर्स के तौर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को अंतिम ओवरों में युवा अर्शदीप सिंह का साथ मिलना तय नजर आ रहा है।
तीसरे पेसर की भूमिका ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निभाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर एकादश में अपनी जगह बनाएंगे।
अब एक जगह बचती है जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण युजवेंद्र चहल,
live asia cup pakvsind pakistan all out at 147
रविचंद्रन अश्विन या रवि विश्नोई के रूप में अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरते हैं या फिर तेज गेंदबाज अवेश खान पर ही भरोसा जताते हैं।
ज्यादा संभावना एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाने की नजर आ रही है,
लेकिन यहां अश्विन और चहल के बीच किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा। चहल विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं l