Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1
हैदराबाद (समयधारा) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में 6 विकेट से मात दे दीl
भारत की और से विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) ने शानदार पारी खेली l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनायें l
जवाब में भारत ने एक गेंद रहते मैच को 6 विकेट से हरा दिया l
इस तरह से भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कीl सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l
Live INDvsAUS 3rd T20i – भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया-186/7
भारत की पारी :
187 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर राहुल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए l
उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन पर चलते बने l
पर इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार साझेदारी कर भारत के लिए जीत की नीवं रखीl
Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी l
सूर्यकुमार यादव ने माते 36 गेंदों पर 69 रन बनाएं वही विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन l हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनायें l
ऑस्ट्रेलिया की पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 हैदराबाद में जारी है l
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनायें l
टीम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 186 रन तक पहुचाने में बड़ा योगदान दिया l
वही ओपनर कैमरन ग्रीन ने भी 52 रन बनायें थे l
इससे पहले, Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1
115 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट भी गिर गया l इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 117 रनों पर 5 विकेटl
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की l
ऑस्ट्रेलिया की और से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों पर शानदार 52 रन बनायें और ऑस्ट्रिलाया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई l
World Cup T20-बुमराह सहित यह स्टार खिलाडी भी भारतीय वर्ल्ड कप टीम में
पर दुसरें छोर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते चले जा रहे है l
इससे पहले खेले गए इस सीरीज के दोनों मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए हमेशा सही टारगेट निर्धारित करने की परेशानी होती है।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को पता होता है कि उसके सामने क्या लक्ष्य है।
इस मैच पर हुए पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 200+ का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी।
बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार है l
इंडिया प्लेयिंग इलेवन