breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

#Live INDvsSL-4th टी20 निदास ट्रॉफी : भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, मैन ऑफ़ द मैच – शार्दूल ठाकुर (4-27)

#Live INDvsSL-4th टी20 निदास ट्रॉफी : भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, मैन ऑफ़ द मैच – शार्दूल ठाकुर (4-27)

मनीष पांडे (42*) ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेल कर भारत की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l विकेटकीपर दिनेश कार्तिक(39*) ने भी उनका अच्छा साथ दिया l 

भारत ने यहाँ खेले गए चौथे टी 20 मैच में श्रीलंका को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया l मैन ऑफ द मैच शार्दूल ठाकुर (4-27) रहें l 

लोकेश राहुल ने आज इस मैच में एक रिकॉर्ड बना दिया l वह भारत की और से पहले हिट विकेट आउट (टी 20में) होने वाले खिलाडी बन गए l l  यह ऐसा रिकॉर्ड था जो कोई बल्लेबाज अपने नाम पर नहीं करना चाहेगा l

भारत ने शिखर धवन के रूप में अपना दूसरा विकेट भी खो दिया l इससे पहले भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा – 22/2(3.1 over)

इससे पहले,

शार्दूल ठाकुर (4-27) के दम पर भारत ने निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में सोमवार को मेजबान श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बारिश के कारण मैच में देरी हुई और इसी कारण मैच 19 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। श्रीलंका को जैसी शुरुआत मिली थी उससे लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में उसे ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और 19 ओवरों में नौ विकेट पर 152 रनों पर ही सीमित कर दिया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की दानुष्का गुणाथिलका (17) और कुशल मेंडिस (55) की जोड़ी ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी हालांकि सुरेश रैना के एक शानदार कैच ने इस जोड़ी को अंत किया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर पर गुणाथिलका ने बहुत तेज शॉट खेला जिसे रैना ने बाईं तरफ हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच पकड़ भारत को पहली सफलता दिलाई। 

भारत को दूसरी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई। उन्होंने खतरनाक कुशल परेरा को 34 के स्कोर पर बोल्ड किया। 

यहां से उपुल थरंगा (22) और मेडिंस ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की मजबूत साझेदारी कर मेजबान टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इस साझेदारी को विजय शंकर ने थरंगा को बोल्ड कर तोड़ा। 

कुशल परेरा ने आते ही कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए और छह गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए, लेकिन ठाकुर ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा उनकी पारी का अंत किया। 

मेंडिस हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे और लगातार रन बना रहे थे, लेकिन अंत में उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। सुंदर ने जीवन मेंडिस (1) को बोल्ड कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। 

मेंडिस को चहल ने अपना पहला शिकार बनते हुए मेजबान टीम के बड़े स्कोर की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। मेंडिस ने 38 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। अकिला धनंजय के रूप में जयदेव ने इस मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया। 

आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दानुष्का सनाका (19) और दुश्मंथा चामिरा को आउट कर ठाकुर ने हैट्रिक की उम्मीद जताई लेकिन आखिरी गेंद पर वो विकेट नहीं ले सके। 

ठाकुर के अलावा सुंदर ने दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। विजय शंकर और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button