क्रिकेट

Live Score : सिर्फ 25 रन पर भारत का चौथा विकेट भी गिरा – IND-33/4(7.0)

slvsind 3rd t20 Live : भारत मुश्किल में श्रीलंका ने भारत को दिया चौथा झटका.

Share

live score in hindi india lost 4 wicket in just 25 run 

कोलोंबो (समयधारा) LIVE SCORE : सिर्फ 25 रन पर भारत का चौथा विकेट भी गिरा l 

शिखर धवन पहले ओवर में ही आउट IND- 25/4  

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी 20 मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लियाl 

भारत की और से संदीप वारियर आज डेब्यू करेंगे l पिछले मैच में नवदीप सैनी  के घायल होने पर उन्होंने फ़ील्डिंग की थी l 

आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी शिखर धवन की टीम इंडिया l 

इससे पहले, 

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा और अंतिम टी 20 मैच खेला जाएगा l

इससे पहले दोनों मुकाबले में भारत एक और श्रीलंका भी एक मैच जीता है l

आज इन दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा l

पिछले मैच में  भारतीय पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini Injury Updates) चोटिल हो गए।

नवदीप को यह चोट फील्डिंग के दौरान लगी। उन्हें श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में कंधे पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

Live Score INDvsSL 2nd T20 : श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया

दाएं हाथ के इस पेसर को यह चोट एक्सट्रा कवर पर चमिका करुणारत्ने की कैच पकड़ने की कोशिश में लगी।

नवदीप ने इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद,

पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, इशान किशन और कृष्णप्पा गौतम टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऐसे में दूसरे टी20 में भारत की ओर से 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें युवा पेसर चेतन सकारिया, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश राणा शामिल थे।

live score in hindi india lost 4 wicket in just 25 run 

नवदीप की चोट पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा,

‘ नवदीप के मामले में मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। हम हालात का आकलन करेंगे और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे।

फैसला लेने पर चयनकर्ताओं और कोच को बता दिया जाएगा। match preview 3rd t20 srilanka vs india

‘ यदि सैनी तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलते हैं तो भारत के पास 6 बोलर मौजूद हैं।

नवदीप के नहीं खेलने पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) या संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) डेब्यू कर सकते हैं।  संभावित दोनों देशों की प्लेयिंग XI इस प्रकार है l 

live score in hindi india lost 4 wicket in just 25 run 

श्रीलंका प्लेयिंग इलेवन 

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणरत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

भारत प्लेयिंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती।
Vinod Jain