breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

live Score : भारत ने ऑस्ट्रलिया को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया,मैन ऑफ द मैच – विराट कोहली

मैन ऑफ द मैच - विराट कोहली

live-score-india-beat-australia-by-8-run-man-of-the-match-virat-kohli

नागपुर, 5 मार्च  : भारत ने ऑस्ट्रलिया को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया  l

कप्तान विराट कोहली के  शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने  ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया l 

भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को आठ रनों हरा दिया।

इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया

और फिर आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने 52 और पीटर हैंड्सकोंब ने 48 रन बनाए।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

इसके साथ भारत ने इस मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय क्रम बरकरार रखा है।

दोनों टीमो के बीच यह अब तक का चौथा मैच था। भारत सभी में जीता है।

इससे पहले, 

विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मेजबान भारत को

48.2 ओवरों में 250 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत के लिए इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था,

लेकिन कप्तान विराट कोहली की 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से खेली गई 116 रनों की पारी के दम पर भारत यह आंकड़ा छू सका। 

कोहली ने साथ ही इस मैदान के एक रिकार्ड को कायम रखा है। इस मैदान पर जब भी मैच हुआ है भारत के किसी ने किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया।

कोहली ने इस मैच में इस रिकार्ड को कायम रखा है। कोहली का वीसीए मैदान पर यह दूसरा शतक है। 

live-score-india-beat-australia-by-8-run-man-of-the-match-virat-kohli

आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस का शिकार बने।

रोहित जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था।

कोहली मैदान पर आए और शिखर धवन (21) के साथ टीम को 38 के कुल स्कोर तक ले गए।

ग्लैन मैक्सवेल ने धवन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

अंबाती रायडू (18) ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन का शिकार हो गए।

भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया था। टीम प्रबंधन ने विजय शंकर को ऊपर भेजा जो कारगर साबित हुआ।

शंकर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और पांच चौकों तथा एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

कोहली और शंकर के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई।

यह साझेदारी शंकर के रन आउट होने पर टूटी। शंकर दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए। 

कोहली ने एडम जाम्पा की गेंद पर सीधा शॉट खेला जो जाम्पा की उंगली से टकरा कर विकेटों पर जा लगा।

यहां शंकर क्रिज से बाहर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 

पिछले मैच के हीरो केदार जाधव (11) और महेंद्र सिंह धोनी (0) को जाम्पा ने एक ही ओवर में आउट कर भारत को संकट में ला दिया।

कोहली हालांकि एक छोर पर खड़े रहे। रवींद्र जडेजा (21) ने कोहली के साथ 87 रन जोड़ टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाना जारी रखा,

लेकिन कमिंस की गेंद पर जडेजा 238 के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। 

अपने करियर का 40वां शतक लगाने वाले कोहली की पारी का अंत भी कमिंस ने 48वें ओवर में किया।

कुलदीप यादव तीन रनों का योगदान दे सके। नाथन कल्टर नाइल ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। 

live-score-india-beat-australia-by-8-run-man-of-the-match-virat-kohli

आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने चार विकेट लिए। जाम्पा को दो विकेट मिले। नाइल, मैक्सवेल और लॉयन को एक-एक विकेट मिला। 

( इनपुट आईएएनएस से भी )

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button