Live Score : कोहली की शानदार पारी से रोमांचक मैच में भारत की जीत

मैन ऑफ द मैच-विराट कोहली, मैन ऑफ द सीरीज-रोहित शर्मा, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

कटक  (समयधारा) : भारत ने तीसरे और अंतिम ODI मैच में वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली l

भारत की और से विराट कोहली ने 85 रन की शानदार पारी खेली l वही ओपनर रोहित शर्मा 63 और के एल राहुल ने 77 रन की पारी खेली l

इससे पहले, वेस्ट इंडीज ने कप्तान पोलार्ड और पुरन की बेहतरीन पारी से 315 का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत का यह फैसला सही साबित हुआ l

पर अंत में पोलार्ड (74*) और पूरन (89) की बेहतरीन पारी ने वेस्ट इंडीज को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचायाl 

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

उससे पहले, 

विराट कोहली बल्ले से आग उगलकर ख़त्म करना चाहेगे सीरीज का अंत l

श्रेयस अय्यर ने कहा लगता  है कि दूसरी पारी में विकेट वास्तव में तेज़ होगा। ओस  मैच में एक महत्वपूर्ण  भूमिका निभायेगा l

हमारे कोच ने  गेंद को गीला कर दिया और हमें क्षेत्ररक्षण ने हमें कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे।  हालांकि खराब स्थिति होगी, हम तैयार हैं। 

वही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फिल सिमंस ने कहा कल का खेल हमें उस दिशा में प्रभावित नहीं करेगा,

जिसमें हम जा रहे हैं। हम जिस दिशा में जा रहे हैं, हम उसी दिशा में चलते रहेंगे। 

भारतीय टीम कभी दुश्मनों अपने प्रतिद्वंद्वी को कम आकने की बड़ी भूल नहीं कर सकते l

इसका खामियाजा उन्हें पहले वन डे में उठाना पड़ा था l 

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

अगर फिर गलती हुई तो इस गलती की आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है l 

इस समय भारतीय टीम काफी मजबूत टीम मानी जाती है l उसके पास कोहली-रोहित जैसे सुपरस्टार वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है,

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर अपने इरादे पहले ही जाहिर कर दिये है l वही विराट कोहली का बल्ला आग उगलने को तैयार है l  

तो वही मोहम्मद शमी, चहर, चहल, कुलदीप यादव जैसे विश्व गेंदबाज अपने बेहतरीन प्रदर्शन को तैयार है l 

सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने हरा दिया था l 

पहले मैच में भारत की हार का कारण रहा उसका अतिआत्मविश्वासी होना l

चेन्नै में  खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में मेहमान टीम ने भारत को झटका दे डाला।

इससे भारतीय टीम की अचानक कुछ कमजोरियां भी सतह पर आ गईं। 

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम में खेला गया

जिसमे भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाईं क इस मैच में भारत ने 387 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था l 

भारतीय टीम को इस मैच में भी संभल कर खेलने की जरुरत है l 

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ उपकप्तान रोहित शर्मा को भी एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान में उतरना होगा l 

क्योंकि होम कंडिशन में बेहद मजबूत रही भारतीय टीम पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा वक्त से अपने घरेलू मैदान पर

लगातार दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। यही नहीं, भारतीय टीम भारत में आज तक कभी लगातार पांच वनडे मैच भी नहीं हारी।

लेकिन, अगर आज मैच गंवाया तो ये दोनों बुरी बातें हकीकत बन जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी तीनों मैच टीम इंडिया ने गंवा दिए थे,

जबकि अब विंडीज के खिलाफ शुरुआती मैच हार गई है। भारतीय टीम को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा l 

पहले वनडे में  भारत का सबसे कमजोर पक्ष उसकी गेंदबाजी रही l भारतीय बोलिंग बिखरी नजर आई।

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

287 के सम्मानजनक टारगेट को विपक्षी टीम के हेटमायर-होप की जोड़ी ने,

अपने बेहतरीन शतकों के साथ सफलतापूर्वक चेज करते हुए भारतीय आक्रमण को पूरी तरह बेअसर साबित कर दिया।

भारत ने छह गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन नतीजा अनुकूल नहीं रहा। कोहली ने हार के लिए हालांकि कंडिशन को कसूरवार ठहराया था,

लेकिन पिछले मैच के सबक को देखते हुए टीम आज एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर संभवत: पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को उतारे।

संभावित प्लेइंग XI

वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कोटरेल

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप, शमी

live-score-india-beat-westindies-by-4-wicket-manofthematch-virat-kohli

 

Ravi: