breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

BREAKING – हिमाचल सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर विक्रमादित्य ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश सरकार पर संकट के बादल, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने सरकार से नाराजगी के चलते मंत्रिपद से इस्तीफा दिया

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

हिमाचल सरकार/नयी दिल्ली (समयधारा) : राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल की राजनीति में भूचाल आ गया है l 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व कैबिनेट मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है l

 शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी का हमेशा साथ दिया है।

मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है।

मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है,

जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई।

सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी। मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला। विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है,

विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं।

लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया।

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं सीएम का सम्मान करता हूं। लेकिन मंत्रियों में कॉर्डिनेशन होना चाहिए।

हाल ही में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस भेजे गए हैं। यह जानबूझकर किया गया है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है।

मुझे दबाने की कोशिश की गई है। मैं किसी दबाव में नहीं हूं। मैं सही का समर्थन और गलत का विरोध करूंगा।

मैं इसी राह पर आगे चलूंगा। हमारी हस्ती मिटाने की अगर कोशिश होगी, तो यह सहन नहीं होगा।

सूत्रों की मानें तो विक्रमादित्य सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। विक्रमादित्य सिंह पिछले काफी समय से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराज चल रहे थे।

उनसे पिछले दिनों एक मंत्री पद भी छीन लिया गया था। वहीं विक्रमादित्य अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करते आ रहे थे।

राम मंदिर के मुद्दे में भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी। वहीं वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल हुए थे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

इससे पहले,

उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1, राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को वोटिंग हुई l

बीजेपी, कांग्रेस, सपा सहित सभी पार्टियों के विधायकों ने कोर्स वोटिंग की l 

जहाँ एक और उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है l

वही हिमाचल में जहाँ मुकाबला बराबर पर अटका हुआ था l वहा पर बीजेपी के हर्ष महाजन ने कांग्रेस को हरा दिया l 

विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

दूसरी तरफ, कर्नाटक में  कांग्रेस ने 3 और बीजेपी के हाथ एक सीट लगी l आइयें जान लेते है तीनों राज्यों में राज्यसभा चुनाव में किसकी हुई जीत l  

कर्नाटक :

कर्नाटक में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीट, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सीट जीती।

उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए व्यक्तियों में अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन (सभी कांग्रेस से) और भाजपा के नारायणसा के. भांडगे शामिल हैं।

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

चुनाव में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार डी. कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे।चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई।

भाजपा विधायकों में से एक, एस टी सोमशेखर ने कांग्रेस के अजय माकन के लिए मतदान किया, जबकि अन्य विधायक ए. शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया।

Breaking News – मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन

कर्नाटक के 214 विधायकों ने राज्य की चार राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मंगलवार दोपहर एक बजे तक मतदान किया।

कर्नाटक की 223 सदस्यीय विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर कांग्रेस के पास 133 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) के पास क्रमशः 66 और 19 विधायक हैं।

अन्य विधायकों की संख्या चार है। एक कांग्रेस विधायक का रविवार को निधन हो गया था।

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

उत्तर प्रदेश : 

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती पर कुछ देर कि लिए ब्रेक लग गया है।
दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने दो वोट पर आपत्तियां जताई है और कहा है कि जब तक इन दोनों वोटों का समाधान न हो तो वोटों की गिनती न हो।

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग अब खत्म हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, करीब 395 विधायकों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया है।

Haryana: INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की सरेआम हत्या,विपक्ष का CM खट्टर पर प्रहार,इस्तीफे की मांग

जबकि एक महिला विधायक वोट डालने के लिए नहीं पहुंच पाई है। सूत्रों की माने तो राज्यसभा चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग की गई है।

सपा के करीब 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने का दावा किया जा रहा है।

बीजेपी ने सभी 8 प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया है। क्रॉस वोटिंग की वजह से सपा को 2 सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

कांग्रेस के दो वोट सपा को मिले हैं, जबकि राजा भैया और बसपा ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है। सपा के दो और सुभासपा का एक विधायक जेल में हैं।

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी सपा विधायक उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ एक फोटो में विक्ट्री का साइन दिखाते हुए नजर आए हैं।

अब इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव व सपा सांसद डिंपल यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वालों पर जमकर निशाना साध दिया है।

अगर योवन को रखना है बरकरार आंवला के यह अनजाने फायदे ले जान

इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 2024 में आठ राज्यसभा और 80 लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा।

यूपी में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया l

दोपहर बाद खबर आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है l 

ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं l

अखिलेश यादव ने इन सभी विधायकों पर एक्शन लेने की बात कही है l 

हिमाचल प्रदेश :  
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के हर्ष महाजन ने कांग्रेस के सिंघवी को हरा दिया l 

हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा की 1 सीट के लिए मतदान हो रहा है। संख्या बल के आधार पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

Doctor Jokes – डॉक्टर : शुगर है क्या ?

लेकिन बीजेपी ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारकर दिलचस्प बना दिया है। इसी बीच सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।

Breaking-Himachal-Politics-Vikramaditya-Singh-Resigns-From-The-Post-Of-Minister

इन सभी विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया है। हालंकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता शाम को 5 बजे के बाद पता चल पाएगा।

शाम को 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और विजेता का पता चलेगा। हिमाचल के 68 के 68 विधायकों ने वोट डाल दिया है।

शायरी-चेहरे अजनबी हो जाए तो कोई बात नही जनाब, लेकिन

कांग्रेस के विधायक सुदर्शन कुमार बबलू ने सबसे अंत में वोट डाला। वो बीमार थे। उन्हें वोट डालने के लिए चॉपर से लाया गया। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button