breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Bihar Election Updates : गिरते-पड़ते फिर नीतीश सरकार, NDA-124, महागठबंधन-111 व अन्य 8

बिहार नतीजें : अंत तक कांटे की टक्कर में NDA को बढ़त, महागठबंधन ने लगायें कई गंभीर आरोप

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

बिहार (समयधारा) : बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे 2020 (Bihar assembly election2020) जितना जटिल, जितना धमाकेदार,

जितना रोमांचक और अंत तक  उधेड़बुन वाला रहा l शायद ही देश में कभी ऐसे नतीजे देखें गए होंगे l 

इससे पहले राजस्थान-मध्यप्रदेश में भी यही नजारा आया था, पर बिहार में इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी l

एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत लगभग तय मानी जा रही थी पर नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत आयेंl 

पीएम मोदी बोले- बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। 

आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है।

Bihar Assembly Election Results 2020 live update-1

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

बिहार में एनडीए की जीत पर बोले पीएम मोदी- बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक,व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। हम पूरे समर्पण से निरंतर बिहार के लिए काम करते रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह विकास के डबल इंजन की जीत है।

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह विकास के डबल इंजन की जीत है।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी पर दोबारा विश्वास जताने के लिए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया।

Bihar Assembly Election Results 2020 live update-बिहार में क्या इस बार भी नीतीशे बा या लालू के लाल बा? आज देश की नजरें इसी सवाल पर है।

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) परिणामों के लिए मतगणना अभी भी जारी है।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

शाम 6 बजे तक के रूझानों में एनडीए(NDA)को महागठबंधन(Mahagathbandhan) से बढ़त मिलती दिख रही है और वह बहुमत का आंकड़ा पार करता दिख रहा है

लेकिन आरजेडी के तेजस्वी यादव भी कांटे की टक्कर दे रहे है। NDA को 120 और महागठबंधन को अभी तक 115 मिले है

लेकिन अभी तक फिलहाल आरजेडी (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। भाजपा (BJP) को 73 और आरजेडी के खाते में 77 सीट गई है।

हालांकि शुरूआती रुझानों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन(Mahagathbandhan)

और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले एनडीए के बीच शुरू में कांटे की टक्कर दिखने को मिली।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

फिर बाद में नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार के चुनावी संग्राम में उतरी एनडीए ने रुझानों में महागठबंधन से मजबूत बढ़त बना ली है।

बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वह सबसे ज्यादा सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 38 जिलों के 55 काउंटर सेंटरों पर हो रही है।

इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे। बता दें कि

अधिकांश एक्जिट पोल ( (Bihar Exit Polls) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन (Mahagathbandhan)को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

हालांकि, अब तक के चुनावी रुझान इससे इतर कहानी बयां कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में मतगणना के दौरान अभी तक क्या हुआ:

– बिहार चुनाव नतीजों के रुझान में बीजेपी को बढ़त के बीच गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने नीतीश कुमार को फोन किया। 

 – चुनाव आयोग ने आठ सीटों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। आरजेडी (RJD), बीजेपी (BJP) और जेडीयू  (JDU) के खाते में 2-2 सीटें आई हैं।

कांग्रेस को एक सीट और एनडीए की सहयोगी वीआईपी को एक सीट पर कामयाबी मिली है।

– बिहार की छह विधानसभा सीटों का परिणाम घोषित। बीजेपी, जेडीयू और राजद ने 2-2 सीटें जीतीं।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। बीजेपी फिलहाल 77 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसके सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 43 सीटों पर आगे है।

 – कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, “जब तक नतीजे घोषित नहीं हो जाते हार स्वीकार नहीं करूंगी।” 

 बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से सीट से बढ़त बनाए हुए हैं।

 – बीजेपी ने रुझानों में 130 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 132 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 1 सीट पर एलजेपी और 9 सीटों पर अन्य आगे हैं।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा से आगे चल रहे हैं।

 – ताजा रुझानों मगध और भोजपुर में महागठबंधन ने NDA को मात देकर बढ़त बनाई हुई है जबकि पूर्व और तिरहुत में एनडीए ने मारी बाजी।

 – राष्ट्रीय जनता दल ने सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर बने रहने के लिए कहा है। आरजेडी ने अपने ट्वीट में कहा कि महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 2 सीटों पर एलजेपी और 8 सीटों पर अन्य आगे हैं।

 – पीटीआई के मुताबिक, दरभंगा सीट से बीजेपी के संजय सरावगी 10,000 वोटों से जीते : चुनाव आयोग

– ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 127 सीटों पर, महागठबंधन 105 सीटों पर, 2 सीटों पर एलजेपी और 9 सीटों पर अन्य आगे हैं।

 – ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 2 सीटों पर एलजेपी और 10 सीटों पर अन्य आगे हैं।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ताजा रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटना में ढोलक बजाई और गुलाल से जश्न मनाया।

 – ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 2 सीटों पर एलजेपी और 9 सीटों पर अन्य आगे हैं।

 – बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार चुनाव में ताजा रुझानों में हमें बढ़त है और ये बढ़त आगे और बढ़ रही है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को स्वीकारा है। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। हम अपना गठबंधन धर्म निभाएंगे।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्रभूषण कुमार ने कहा, “बार बार कहा गया है कि ईवीएम मजबूत और टैम्परप्रूफ (उसके साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती) है। ईवीएम की अखंडता पर किसी तरह का संदेह नहीं है तथा इस पर और स्पष्टीकरण देने का कोई अधिकार नहीं है।”

– बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि अब तक एक करोड़ वोटों की निगती की गई।

कोरोना के मद्देनजर पोलिंग बूथ की संख्या 63 प्रतिशत बढ़ाई गई है। 2015 में 38 जगहों पर गिनती हो रही थी, लेकिन इस बार 58 जगहों पर गिनती हो रही है। वोटों की गिनती का काम दर रात पूरे होने की उम्मीद है

– बिहार चुनाव : वोटों की गिनती के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थक पटाखे फोड़कर जश्न मनाते दिखे।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

 – पटना साहिब से बीजेपी के नंद किशोर आगे

 – चार करोड़ मतों में से अभी सिर्फ 87,88,780 वोटों की गिनती हुई। दोपहर 12 बजे तक करीब 16 प्रतिशत मतों की गिनती हुई।

 कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर प्रतिबंध लागू हैं और एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1,000 तक सीमित था। इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम इस्तेमाल हुए हैं।

 – ताजा रुझानों में एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए की बढ़त पर बीजेपी नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 – बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की छवि ने इस चुनाव में हमें पार लगाया। शाम तक हम सरकार गठन और नेतृत्व के मुद्दे पर फैसला करेंगे।”

 – बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बिहार में चुनाव नतीजे घोषित होने में देरी होगी क्योंकि पोलिंग स्टेशनों की संख्या 45 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

– चुनाव परिणाम 2020: वोटों की गिनती के बीच नेतृत्व के मुद्दे पर नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव मैदान में है। जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि जिस किसी को नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार न हो वो एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकता। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जो हमले किए, उससे हम तकलीफ हुई।

 – तगड़ी सियासी लड़ाई के बीच रुझानों में एक बार फिर ट्विस्ट आ गया है। एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का आंकड़ा 122 है।

 – बिहार चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच काफी करीबी मुकाबला नजर आ रहा है। दोनों ही 110-110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

 – बिहार के चुनावी दंगल में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला काफी करीबी हो गया है। रुझानों में महागठबंधन 107 और एनडीए 103 सीटों पर आगे है।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

 – तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे। एनडीए को 99 सीटों पर बढ़त।

 – Bihar Election: शुरुआती रुझान में महागठबंधन की बढ़त फिलहाल कम हो गई है। महागठबंधन 98 जबकि NDA  87 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

 – शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलते हुए साफ नजर आ रहा है। महागठबंधन 92 सीटों जबकि एनडीए 71 सीटों पर आगे चल रहा है।

 – वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर एकत्र हैं। समर्थक अपने साथ मछली लेकर भी पहुंचे हैं।

 – नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर में महागठबंधन आगे। शुरुआती रुझानों में 84 सीटों पर महागठबंधन और 62 पर NDA आगे

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

 – तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 63 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि एनडीए 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विशेषज्ञों का मानना है कि सीएम नीतीश कुमार को सत्ता विरोधी लहर (anti-incumbency) का सामना करना पड़ रहा है।

 – शुरुआती रुझानों में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं। महागठबंधन 74 सीटों जबकि एनडीए 56 सीटों पर और चिराग पासवान की पार्टी LJP 4 सीटों पर आगे चल रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझान में महागठंबधन 51 जबकि एनडीए 43 सीटों पर आगे।

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

 – शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 49 सीटों पर, एनडीए 41 सीटों पर आगे

 – बिहार में 243 सीटों पर मतगणना; करीबी मुकाबले में एनडीए से आगे निकला महागठबंधन, शुरुआती मुकाबले में महागठबंधन 35 और NDA 33 सीीटों पर आगे।

 – बिहार चुनाव 2020: शुरुआती रुझानों में NDA 21 सीटों और महागठबंधन, 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

 – शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए 10 सीटों और महागठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है।

 – वोटों की गिनती शुरू होने के बीच तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके कहा- “तेजस्वी भवः बिहार!”

 – बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बचेगी या तेजस्वी यादव का राज आएगा इसका होना है फैसला।

 – ANI के मुताबिक, राजधानी पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम को खोला गया। कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू होगी। 

bihar-assembly-election2020 live-news-and-updates bihar-vidhan-sabha-chunav-ke-result

 – समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मतगणना शुरू होने से पहले राजधानी पटना के मतदान केंद्र पर लोगों की भारी भीड़।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button