INDvsWI 2nd ODI – भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य, WI-32/1(7.3)

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार यादव ने बनायें सर्वाधिक 64 रन बनायें

INDvWI 2ndODI - भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य, cricket news updates in hindi

Live-Score INDvsWI 2nd-ODI  india-score-237-runs 

अहमदाबाद (समयधारा) : इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरें एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनायें l 

भारत की और से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रन बनायें वही के एल राहुल महज एक रन से अर्धशतक बनने से चुक गए और वह 49 रन बनाकर आउट हुए l

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

Jokes : हरियाणा के ताऊ का छोरे को करारा जवाब

उसका यह फैसला सही भी साबित हुआ जब उसने भारतीय विस्फोटक कप्तान रोहित शर्मा को  5 रन पर चलता कर दिया l 

Live-Score INDvsWI 2nd-ODI  india-score-237-runs 

बाद में भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया l पर जल्द ही पंत (18) और कोहली (18) भी चलते बने l 

पर चौथे विकेट के लिए के एल राहुल (49) और सूर्य कुमार यादव (64) ने 91 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला l 

इसके बाद भारतीय पारी के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया l 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 657 अंक ऊपर बंद

वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 238 रनों की जरुरत है l भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया था l 

उस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार 4 वीकेट लेकर वेस्ट इंडीज को जल्दी चलता कर दिया l

अब इस मैच में भी जीत का सारा दारोमदार अब भारतीय गेंदबाजों के हाथ में है l 

दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन इस प्राकर है l Live-Score INDvsWI 2nd-ODI  india-score-237-runs 

भारतीय टीम : 

Rohit Sharma (c)KL RahulVirat KohliRishabh Pant (wk)Suryakumar YadavDeepak HoodaWashington SundarShardul ThakurMohammed SirajYuzvendra ChahalPrasidh Krishna

 वेस्टइंडीज टीम : 

Shai Hope (wk)Brandon KingShamarh BrooksDarren BravoNicholas Pooran (c)Jason HolderOdean SmithAkeal HoseinFabian AllenAlzarri JosephKemar Roach

Vinod Jain: