Live Score AUSvsENG : ऑस्ट्रलिया हार कर वर्ल्डकप से बाहर,इंग्लैंड फाइनल में
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रलिया को 8 विकेट से हराया, फाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 14 जुलाई को

Live Score WorldCup 2nd Semifinal England beat Australia by 8 Wicket
बर्मिंगम, 11 जुलाई (समयधारा) : ICC Cricket World Cup 2019 के 2nd सेमीफाइनल में मेजबान
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रलिया को 8 विकेट से हरा दिया l इंग्लैंड की और से जैसन रॉय ने 85 रनों की शानदार पारी खेली l जोए रूट ने भी 49 रन बनायें l
ऑस्ट्रलिया की और से स्टार्क व पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया l
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंगम के एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनायें l
स्टीव स्मिथ के 85 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य दिया।
इग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 3 विकेट झटके। वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी
सेमीफाइनल में नहीं हारी है लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई है।
गौरतलब है कि कल खेले गएँ पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा कर वर्ल्डकप के फाइनल में कदम रखा l
वहा उसका मुकाबला आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा l
जिस तरह से खेल चल रहा है उस तरह से तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होने की उम्मीद है l
न्यूजीलैंड ने कल खेले गएँ सेमीफाइनल में भारत जैसी मजबूत टीम को हराया l
अब न्यूजीलैंड अगर वर्ल्डकप फाइनल जीत जाता है तो वह पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचेगा l
पिछली बार भी वह फाइनल में थी और फाइनल में हार गयी थी l
अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जो फाइनल खेला जाएगा वो वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल होगा l
जो टीम यह फाइनल जीतेंगी वह इतिहास रचेगी l
मेजबान इंग्लैंड का फाइनल जीतने का चांस ज्यादा है पर न्यूजीलैंड को हल्के में इंग्लैंड को नहीं लेना होगा l
भारत ने न्यूजीलैंड को हल्के में लिया और उसका नतीजा सबको पता है l
Live Score WorldCup 2nd Semifinal England beat Australia by 8 Wicket